Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

देश मे Interest Free Micro Society स्थापित करना sahulat का मुख्य उद्देश्य है

 छोटे छोटे दुकानदारों को सूद रहित सहायता पहुंचाना ,,sAHULAT,,, संस्था का मुख्य उद्देश्य,,, उस्मान खान,, SAHULAT, Micro Finance Society, भारत सरकार के Intrest free credit Co operative society (IFCCS) Act 2002 के द्वारा रजिस्टर्ड  संस्था है,         देश मे Interest Free Micro Society स्थापित करना   sahulat का मुख्य उद्देश्य है यह एक Voluntary, Non-political,&   Non Profitable संस्था है,          संस्था के E O उस्मान खान ने कहा कि संस्था सेे सम्बंधित 36 सोसायटी के 84 बांचेज देश में गरीबों, छोटे छोटे दुकानदारों,ठेला मजदूरों, तथा समाज के वंचित असहाय लोगों को सूद रहित लोन की सुविधाएं प्रदान कर रही है,       इसलाम धर्म में सूद हराम है, तथा सूद लेना देना दोनों प्रतिबंधित है, इसलाम धर्म  का मानना है सूद गरीबों को कंगाल कर देता है, और अमीरों को और अधिक अमीर बना देता है, इसीलिए SAHULAT सूद रहित व्यवस्था को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है,ताकि गरीबों तथा अभिवंचितो का कल्याण हो, तथा सूद से परेशान व्यक्त...

स्वास्थ्य कर्मियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पहला टीका लगाएंगे स्वास्थ मंत्री

  झारखंड के स्वास्थ मंत्री का कहना है कि कोरोनोवायरस वैक्सीन का राष्ट्रव्यापी रोलआउट 16 जनवरी को होने वाला है स्वास्थ्य कर्मियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पहला टीका लगाया जाएगा, झारखंड के मंत्री का कहना है कि कोरोनोवायरस वैक्सीन का राष्ट्रव्यापी रोलआउट 16 जनवरी को होने वाला है, लेकिन पहले चरण में टीका प्राप्त करने वाले कई स्वास्थ्य कर्मचारियों को जैब लेने पर संदेह है।   कोरोनावायरस वैक्सीन का राष्ट्रव्यापी रोलआउट 16 जनवरी को होने वाला है, लेकिन पहले चरण में वैक्सीन प्राप्त करने वाले कई स्वास्थ्य कर्मचारियों को जबड़ा लेने के बारे में संदेह है। झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को कहा कि वह करेंगे  स्वास्थ्य कार्यकर्ता के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए पहला शॉट प्राप्त करें।  उन्होंने लाभार्थियों के बीच वैक्सीन की प्रभावकारिता और दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की। झारखंड के मंत्री ने कहा कि उनके इशारे पर संदेह करने वाले लोगों के संदेह को कम किया जाएगा।   मंत्री ने कहा कि प्रतिकूल प्रभावों पर उठाए गए दावे और सवालों ने उनके आत्मविश्वास को हिला दिया है। ग...

शहीद शेख भिकारी और टिकैत उमरो सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

  शख भिकारी R.A. ने 1857 में जंग - ए - आज़ादी की लड़ाई झारखंड में संथाल परगना . दुमका चाईबासा और पुरे झारखण्ड में इस आजादी की लड़ाई को आम लोगों तक पहुंचा दिया आज दिनांक 08.01.2021 ( शुक्रवार ) को मोमिन अन्सार सभा द्वारा बिष्टुपुर Kamani Centre में शहीद शेख भिकारी और टिकैत उमरो सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । जनाब खालिद इकबाल मोमिन अन्सार सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शख भिकारी R.A. ने 1857 में जंग - ए - आज़ादी की लड़ाई झारखंड में संथाल परगना . दुमका चाईबासा और पुरे झारखण्ड में इस आजादी की लड़ाई को आम लोगों तक पहुंचा दिया । टिकैत उमरो सिंह के साथ मिलकर बंगाल , ओडिशा , झारखण्ड को अंग्रेजों से पाक करने के लिए अच्छी खासी फ़ौज बना ली । अंग्रेजों ने इनके नाम पर इनाम रख दिया और 08 जनवरी को फांसी दे दी गई | General Mac Donald ने गिफ़तारी के तुरंत बाद चिटु बलु घाट के पड़ पर इनको फांसी पर लटका दिया । वोट ऑफ बैंक्स रहत हुसैन मोना ने दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए असीम , रज़ा तारिक , हबीब , असरफ अली , मखदम इत्यादि शामिल थे । खालिद इकबाल 9308652107

चोरी की साइकिल रखने पर विवाद, 14 साल के लड़के की हत्या

   झारखंड: चोरी की साइकिल रखने को लेकर हुआ विवाद, दोस्तों ने कर दी 14 साल के लड़के की हत्या झारखंड पुलिस ने 14 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक किशोर की हत्या चोरी की साइकिल को लेकर उसी के दोस्तों ने मिलकर की थी. एसआइटी की टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड पुलिस ने 14 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक किशोर की हत्या चोरी की साइकिल को लेकर उसी के दोस्तों ने मिलकर की थी. एसआइटी की टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.  जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार उरांव ने बताया कि 26 दिसंबर को टोंटो थाना क्षेत्र के दोकट्टा गांव के लोहारटोला निवासी बालेमा हांसदा के 14 साल के बेटे कुंजू हांसदा का शव खेत में पड़ा मिला था.  फिर बालेमा के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर एसआइटी का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया. एसआइटी टीम में टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, पुअनि उमेश पासवान, राकेश ...

लाठीचार्ज से अफरातफरी:जमशेदपुर में दुकानदारों के बीच ग्राहक बुलाने को लेकर मारपीट, पुलिस ने किया बल प्रयोग

 मामला शांत होने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाना पहुंची साकची थाना अंतर्गत डालडा लाइन में बुधवार सुबह दुकानदारों के बीच दुकान में ग्राहक बुलाने को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी डंडे चले। एक दुकानदार का हाथ भी टूट गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के सामने भी दुकानदार आपस में मारपीट करते रहे। मामला शांत कराने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। बज्र वाहन के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। दुकानदारों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से वहां अफरातफरी मच गई। दुकानदार इधर-उधर भागने लगे। मामला शांत होने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाना पहुंची। पहले भी हो चुकी थी बकझक साकची बाजार एसोसिएशन के महासचिव संदीप वर्मन ने बताया कि जुबली ट्रेड और जैसवाल बाजार मॉल संचालक द्वारा अपने चार-पांच कर्मियों को मॉल के बाहर रख ग्राहकों को अपनी दुकान में बुलाया जाता है। दूसरे दुकान में जाने वाले ग्राहकों को भी उक्त मॉल के कर्मी खींचकर अपनी दुकान ले जाते हैं। इसे लेकर कई बार बकझक भी हुई। संदीप वर्मन के अनुसार, ...

CM हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के खिलाफ झारखंडी समाज ने भाजपा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

    झारखंडी समाज ने फूंका भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का पुतला झारखंडी समाज ने कहा हुड़दंगियों का साथ दे रही है भाजपा  आज दिनांक 5 जनवरी 2021 को सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के खिलाफ झारखंडी समाज की ओर से बिरसा चौक, साकची गोलचक्कर में हुड़दंगियों के समर्थन करने वाले भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश का पुतला दहन किया गया.   मौके पर वक्ताओं ने कहाँ कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला सुनियोजित था. और यह हमला भाजपा आएएसएस के लोगों द्वारा किया गया है. और हुड़दंगियों के पक्ष में भाजपा अध्यक्ष के वयान से साबित हो जाता है. लोकतंत्र में विरोध का अपना एक जगह है. पत्थर फेककर विरोध करने के तरीके से भाजपा आरएसएस को बाज आना चाहिए. भाजपा आरएसएस के लोगों का सलेक्टिव विरोध करते है. उत्तरप्रदेश के हाथरस घटना पर चुप रहते है. झारखंड में सरकार हो अस्थिर करने के लिए सीएम कब ऊपर हमला करवा रहे है. भाजपा-आरएस के लोगों ने उपचुनाव से पहले दावा किया था कि उपचुनाव के बाद उपचुनाव के बाद सरकार को गिरा देंगे. लेकिन के बाद हुआ इसका ठीक उल्टा. हेमंत सोरेन के लगातार किये जा रहे कामों के ...

School Reopen : जानिए- क्‍या है कोरोना के बीच स्‍कूलों को खोलने पर अभिभावकों की राय

  नई दिल्‍ली, जेएनएन। कोविड-19 महामारी के पांव पसारने के साथ ही देश में सबसे पहले स्कूलों को बंद किया गया था और संभवत: स्कूल ही होंगे जो सबसे बाद में खुलेंगे। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसे कई शैक्षणिक संस्थान देश में लॉकडाउन लगने से पहले ही बंद हो गए थे। इसके बाद से ही शिक्षा ऑनलाइन संसाधनों के भरोसे रही। सरकार ने स्कूलों को छोड़कर लगभग सभी क्षेत्रों से प्रतिबंधों को हटा लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन आने के बाद कुछ राज्यों में स्कूल फिर से खुल रहे हैं। ऐसे में सामुदायिक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म लोकल सर्कल्स ने देश के 224 जिलों में बच्चों के माता-पिता से करीब 19 हजार प्रतिक्रियाएं लीं। जिसमें सामने आया है कि 69 फीसद लोग चाहते हैं कि स्कूल अप्रैल 2021 या उसके बाद खुलने चाहिए। भारत में कोविड-19 के हालिया मामलों में दैनिक गिरावट को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर आपकी क्या राय है? दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पहले से ही लोगों के दिलों में खौफ था। अब इस जानलेवा वायरस के नए स्‍ट्रेन के सामने आने से लोगों का डर और बढ़ गया है। ऐसे में माता-पिता अपने बच्‍चों...

बालासाहेब थोराट दे सकते है इस्तिफा

 महाराष्ट्र कांग्रेस में उठा पटक, प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने की पद छोड़ने की पेशकश  मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने सोमवार को एआईसीसी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की और कथित तौर पर दिल्ली के नेताओं के हस्तक्षेप और पार्टी को चलाने की स्वतंत्रता की कमी पर इस्तीफा देने की पेशकश की।  थोराट के पास तीन महत्वपूर्ण पद हैं - विधानसभा में विधायक दल के नेता, राजस्व मंत्री, और राज्य पार्टी अध्यक्ष - महाराष्ट्र कांग्रेस और ठाकरे सरकार में।  हालांकि थोराट टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एच के पाटिल ने टीएनआईई को बताया कि उन्होंने भी इस्तीफे के बारे में जान लिया था, यह कहते हुए कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र इकाई को पुनर्गठन करने का फैसला किया है ताकि इसे एक मजबूत राजनीतिक ताकत के रूप में विकसित किया जा सके।  महाराष्ट्र पार्टी के अध्यक्ष पद से मुक्त होने के लिए थोराट के पास पहले से ही कॉल थे।  थोरट का समर्थन करने वालों ने कहा कि पार्टी ने उनके अधीन बहुत कुछ कर लिया, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव में।

मुरादनगर मे छत ढहने की घटना मे मारे गए लोगों के परिवार को 10-10 लाख रूपये देगी योगी सरकार

 CM योगी आदित्यनाथ ने कहा आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर की छत ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।  आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाया जाए। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ था  मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी !जबकि 15 लोग घायल थे  सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर की छत ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।  आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाया जाए।  

AMU का खाता सीज, 15 करोड़ रुपया बकाया होने पर नगर निगम ने की कार्रवाई

  एएमयू ने करीब 15 करोड़ रुपये का संपत्ति कर नहीं जमा किया. नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय की अगुवाई में टीम ने एएमयू के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते को सीज कर दिया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के खाते को अलीगढ़ नगर निगम ने सीज कर दिया है. दरअसल, एएमयू ने करीब 15 करोड़ रुपये का संपत्ति कर नहीं जमा किया. इसके बाद नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय की अगुवाई में टीम ने एएमयू के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते को सीज कर दिया है.        मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय की मानें तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर अलीगढ़ नगर निगम का संपत्ति कर के मद में बकाया एवं ब्याज सहित कुल रुपया करीब 15 करोड़ 31.03.2021 तक शेष है, जिसका बिल नगर निगम ने एएमयू प्रशासन को भेजा था. बार-बार नोटिस देने के बाद भी संपत्ति कर जमा नहीं किया गया. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय ने कहा कि भुगतान न करने के कारण उ.प्र. नगर निगम अधिनियम 1959 की सुसंगत धाराओं 507, 509 व 513 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए न...

वेस्ट बंगाल में सरना धर्म कोड लागू करने की माँग हुई तेज़.

सरना आदिवासी धर्मकोड की मांग को लेकर कोलकाता में उमडा सरना धर्मलंबियो का जनसैलाब,धर्मकोड सदन से पारित कर केंद्र सरकार को भेजने की उठी माँग. पश्चिम बंगाल: 20 हजार से अधिक आदिवासी समुदाय के लोगों ने सरना Dharmguru Bandhan Tigga के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए नेताजी स्टेडियम कलकत्ता पहुंचा, Tigga ने  महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सदन से सरना धर्म कोड परित कर केन्द्र सरकार को भेजने की मांग कि ताकि 2021 की जनगणना में शामिल हो सके।

ओरमांझी में मिली लड़की की सिर कटी लाश, जंगल में फेंका गया था शव

दरिंदों ने की दरिंदगी की हद पार नंगी अवस्था में मिली लड़की की जंगल में सिर कटी लाश ओरमांझी थाना क्षेत्र के जिराबार जंगल से रविवार को एक लड़की की सिर कटी लाश बरामद की गई। शव नग्न अवस्था में था। सिर नहीं मिल पाने की वजह से मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि लड़की की हत्या कहीं और कर इस जंगल में शव को फेंक दिया गया है। वहीं, पुलिस लड़की की सिर की तलाश में जुटी हुई है ताकि उसकी पहचान की जा सकी। सुबह स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो शव देखा। इसके बाद घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया, लेकिन लड़की के कटे सिर का कहीं पता नहीं

केबल कंपनी के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल

कंपनी के पास तेज रफ़्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, एक घायल  गोलमुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केबल कंपनी गेट के समीप सोमवार सुबह तेज रफ़्तार बाइक सवार एक पेड़ से जा टकराया  उस घटना में दोनों बाइक स्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद एक घयल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीँ एक घायल का इलाज किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक शादी समारोह से शामिल होकर वापस लौट था। तभी गोलमुरी स्थित केबुल कंपनी के सामने बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद दोनों युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल पहुँचाया गया। जहां एक युवक को जाँच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीँ दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।  मृतक युवक की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहने वाला सरफ़राज़ खान के रूप में किया गया है, जबकि घायल युवक की पहचा...

कोरोना के खतरे के बीच देश में अचानक मरने लगे पक्षी, कई राज्यों की खबरों से बढ़ा डर

 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) स्थित पोंग डैम इलाके में 1400 से अधिक प्रवासी पक्षियों (Birds) की रहस्यमयी मौत हो गई. इंदौर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) स्थित पोंग डैम इलाके में 1400 से अधिक प्रवासी पक्षियों (Birds) की रहस्यमयी मौत हो गई. इंदौर (Indore) में एक कॉलेज में कौओं की मौत ने सनसनी फैला दी है. इन कौओं की जांच में दो में 'एच-5 एन-8' वायरस का पता चला है. नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब पक्षियों (Birds) के मरने की खबरों ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. पक्षियों के मरने को लेकर अलग-अलग राज्यों से आ रही खबरों के बाद अब उन्हें बचाने की कवायद तेज कर दी गई है. पक्षियों के तेजी से मरने की खबर (Birds Death) आने के बाद शासन-प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि हर साल ठंड के मौसम में पशु-पक्षियों की मुसीबत बढ़ जाती है लेकिन इस तरह से मरने की खबरें पहली बार सुनाई दे रही हैं. हिमाचल प्रदेश स्थित पोंग डैम इलाके में 1400 से अधिक प्रवासी पक्षियों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. ​पक्षियों के इस तरह से मरने की खबर के...

जलिवाला बाग़ से भी बड़ा था खरसावां का गोलीकांड

 खरसावां गोलीकांड के दोषियों को चिन्हित कर उन्हें सज़ा देना होगा :-महासभा  जालियाबाला से भी बड़ा था खरसावां गोलीकांड : महासभा कार्यक्रम में सबसे पहले खरसावां के शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रखा गया. नारा लगाया गया कि "खरसावां के तमाम शहीदों को हूल जोहार" "खरसावां गोलीकांड के दोषियों को चिन्हित करो उन्हें सजा देना  होगा"  आज दिनांक 1 जनवरी 2021 को 1 जनवरी 1948 को आजाद भारत का पहला और अबतक के इतिहास का सबसे बड़ा खरसांवा गोलीकांड के खिलाफ शहीद स्मारक समिति, झारखंड जनतांत्रिक महासभा और झारखण्ड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन ने बिरसा मुंडा चौक, साकची, जमशेदपुर में किया प्रतिवाद सभा संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. वक्ताओं जे बताया कि 1 जनवरी 1948 को खरसावां(झारखण्ड) हाट में 50 हजार से अधिक आदिवासियों की भीड़ पर ओड़िशा मिलिटरी पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें कई हजार आदिवासी मारे गये थे. आदिवासी खरसावां को ओड़िशा में विलय किये जाने का विरोध कर रहे थे. झारखंडी समुदाय के लोग खरसावां को बिहार में शामिल करने की मांग कर रहे थे. लेकिन इस गोलीकांड को न तो इतिहास म...