Skip to main content

शहीद शेख भिकारी और टिकैत उमरो सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

  शख भिकारी R.A. ने 1857 में जंग - ए - आज़ादी की लड़ाई झारखंड में संथाल परगना . दुमका चाईबासा और पुरे झारखण्ड में इस आजादी की लड़ाई को आम लोगों तक पहुंचा दिया


आज दिनांक 08.01.2021 ( शुक्रवार ) को मोमिन अन्सार सभा द्वारा बिष्टुपुर Kamani Centre में शहीद शेख भिकारी और टिकैत उमरो सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । जनाब खालिद इकबाल मोमिन अन्सार सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शख भिकारी R.A. ने 1857 में जंग - ए - आज़ादी की लड़ाई झारखंड में संथाल परगना . दुमका चाईबासा और पुरे झारखण्ड में इस आजादी की लड़ाई को आम लोगों तक पहुंचा दिया । टिकैत उमरो सिंह के साथ मिलकर बंगाल , ओडिशा , झारखण्ड को अंग्रेजों से पाक करने के लिए अच्छी खासी फ़ौज बना ली । अंग्रेजों ने इनके नाम पर इनाम रख दिया और 08 जनवरी को फांसी दे दी गई | General Mac Donald ने गिफ़तारी के तुरंत बाद चिटु बलु घाट के पड़ पर इनको फांसी पर लटका दिया । वोट ऑफ बैंक्स रहत हुसैन मोना ने दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए असीम , रज़ा तारिक , हबीब , असरफ अली , मखदम इत्यादि शामिल थे । खालिद इकबाल 9308652107

Comments

Popular posts from this blog

मशहूर अभिनेत्री Sana Khan ने बॉलीवुड जगत को कहा अलविदा

Sana khan ने बॉलीवुड जगत को कहा अलविदा, फ़ेस्बुक पर पोस्ट करके दी जानकारी जायरा वसीम के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सना खान ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया वजह तुम हो,जय हो' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है अच्छी खासी शोहरत कमा चुकी सना खान ने लिखा कि इतनी शोहरत पाने के बाद मैने सोचा कि क्या मैं दुनिया में सिर्फ शोहरत पाने के लिए आई हूं इस सवाल का जवाब जब मैने अपने मज़हब अपने इस्लाम अपने कुरआन से लिया तो मुझे समझ आया कि दुनिया की ज़िंदगी तो आने वाली ज़िंदगी को बेहतर बनाने का सिर्फ ज़रिया है इसलिए मैं एक नेक और सालेह इंसान बनने की कोशिश करूंगी,अपनी आने वाले जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी आप सब मेरे हक में दुआ करें

साकची क़ब्रिस्तान में भेजा गया था पुरुष का शव, बेटे ने चेहरा देखा तो अंदर थी कोई महिला

पुरुष मरीज़ का शव सील पैक आया था साकची क़ब्रिस्तान, खोलने पर अंदर से निकली महिला जमशेदपुर - ओल्ड पुरुलिया रोड आज़ाद नगर थाना के क़रीब रहने वाले जनाब समीद अंसारी साहब का कोरोना की वजह से  राँची ओरमाँझी थाना के अंतर्गत ASCLEPIUS अस्पताल में देहांत हो गया था. आज उन्हें साकची क़ब्रिस्तान में दफ़न करना था,3 बजे शव पूरी तरह सील कर साकची क़ब्रिस्तान पहूँचा, लोगों ने दफ़न करने की प्रकिरया शुरू की, दफ़न करने के वक्त जब बेटे ने चेहरा देखना चाहा तो बेटा चेहरा देख कर दंग रह गया क्यूँकि अंदर समीद अंसारी साहब थे ही नही , शव किसी दूसरी महिला का था. बेटे ने जब अस्पताल मैनिजमेंट से बात किया तो पता चला  की मामला Death Body इक्स्चेंज का है. समीद अंसारी का बॉडी       उस महिला के परिजन को सौंपा जा ही रहा था की अस्पताल तक ये सूचना पहुँच गया.फ़िलहल बॉडी को लेकर समीद अंसारी के परिजन राँची वापस रवाना हो गये है.

टाटा स्टील के कर्मचारी ने आज़ाद बस्ती की महिला को डोनेट किया प्लाज़्मा

टाटा स्टील कर्मचारी मोतीलाल ने दूसरी बार किया अपना प्लाज़्मा डोनेट, इस बार आज़ादबस्ती की महिला को दान दिया अपना प्लाज़्मा आज दिनांक 13/9/20 को कदमा उल्यान निवासी मोतीलाल देवांगन ने आज़ादबस्ती निवासी माज़्दा ख़ातून को अपना प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत का एक मिसाल पेश किया है. कल से ही सोशल मीडिया पर लोग B+ प्लाज़्मा के डोनर की तलाश में लगातार पोस्ट कर रहे थे , आज जैसी ही ये बात कदमा निवासी ३३ वर्षीय मोतीलाल तक पहुँची तो तुरंत उन्होंने ब्लड बैंक आकर इंसानियत का मिसाल पेश करते हुए अपना प्लाज़्मा डोनेट किया. हमारे जर्नलिस्ट अनसार हुस्सैन ने उन्हें शूक्रिया अदा करने के लिय फ़ोन किया तो पता चला कि कोरोना नेगेटिव होने के बाद उन्होंने दूसरी बार आज अपना प्लाज़्मा डोनेट किया है. इस पूरे क्रम को मुकम्मल करने में मानगो के एकता वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन के नेयाज़ उर्फ़ बबलू ने एक अहम भूमिका निभाया है.