शख भिकारी R.A. ने 1857 में जंग - ए - आज़ादी की लड़ाई झारखंड में संथाल परगना . दुमका चाईबासा और पुरे झारखण्ड में इस आजादी की लड़ाई को आम लोगों तक पहुंचा दिया
आज दिनांक 08.01.2021 ( शुक्रवार ) को मोमिन अन्सार सभा द्वारा बिष्टुपुर Kamani Centre में शहीद शेख भिकारी और टिकैत उमरो सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । जनाब खालिद इकबाल मोमिन अन्सार सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शख भिकारी R.A. ने 1857 में जंग - ए - आज़ादी की लड़ाई झारखंड में संथाल परगना . दुमका चाईबासा और पुरे झारखण्ड में इस आजादी की लड़ाई को आम लोगों तक पहुंचा दिया । टिकैत उमरो सिंह के साथ मिलकर बंगाल , ओडिशा , झारखण्ड को अंग्रेजों से पाक करने के लिए अच्छी खासी फ़ौज बना ली । अंग्रेजों ने इनके नाम पर इनाम रख दिया और 08 जनवरी को फांसी दे दी गई | General Mac Donald ने गिफ़तारी के तुरंत बाद चिटु बलु घाट के पड़ पर इनको फांसी पर लटका दिया । वोट ऑफ बैंक्स रहत हुसैन मोना ने दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए असीम , रज़ा तारिक , हबीब , असरफ अली , मखदम इत्यादि शामिल थे । खालिद इकबाल 9308652107
Comments
Post a Comment