झारखंडी समाज ने फूंका भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का पुतला झारखंडी समाज ने कहा हुड़दंगियों का साथ दे रही है भाजपा
आज दिनांक 5 जनवरी 2021 को सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के खिलाफ झारखंडी समाज की ओर से बिरसा चौक, साकची गोलचक्कर में हुड़दंगियों के समर्थन करने वाले भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश का पुतला दहन किया गया.
मौके पर वक्ताओं ने कहाँ कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला सुनियोजित था. और यह हमला भाजपा आएएसएस के लोगों द्वारा किया गया है. और हुड़दंगियों के पक्ष में भाजपा अध्यक्ष के वयान से साबित हो जाता है. लोकतंत्र में विरोध का अपना एक जगह है. पत्थर फेककर विरोध करने के तरीके से भाजपा आरएसएस को बाज आना चाहिए. भाजपा आरएसएस के लोगों का सलेक्टिव विरोध करते है. उत्तरप्रदेश के हाथरस घटना पर चुप रहते है. झारखंड में सरकार हो अस्थिर करने के लिए सीएम कब ऊपर हमला करवा रहे है. भाजपा-आरएस के लोगों ने उपचुनाव से पहले दावा किया था कि उपचुनाव के बाद उपचुनाव के बाद सरकार को गिरा देंगे. लेकिन के बाद हुआ इसका ठीक उल्टा. हेमंत सोरेन के लगातार किये जा रहे कामों के भाजपा-आरएसएस के लोग बोखला गए है.
आज मौके पर मुख्यरूप से दीपक रंजीत, बाबू नाग, कृष्णा लोहार, दिनकर कच्छप, बिश्वनाथ, सोमनाथ पड़िया, बिकाश महतो, प्रवीण कुमार, राजेश सिंह, जीतराई हांसदा, रमेश मुंडा, बिजय राज, अधिवक्ता विकाश,रमेश मुखी, सुमन मुखी, जोलेश मुखी, राजू मुखी, जीतू गोराई एंव रामदास मुखी आदि शामिल रहें।
Comments
Post a Comment