सरना आदिवासी धर्मकोड की मांग को लेकर कोलकाता में उमडा सरना धर्मलंबियो का जनसैलाब,धर्मकोड सदन से पारित कर केंद्र सरकार को भेजने की उठी माँग.
पश्चिम बंगाल: 20 हजार से अधिक आदिवासी समुदाय के लोगों ने सरना Dharmguru Bandhan Tigga के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए नेताजी स्टेडियम कलकत्ता पहुंचा, Tigga ने महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सदन से सरना धर्म कोड परित कर केन्द्र सरकार को भेजने की मांग कि ताकि 2021 की जनगणना में शामिल हो सके।
Comments
Post a Comment