Skip to main content

चोरी की साइकिल रखने पर विवाद, 14 साल के लड़के की हत्या

 

 झारखंड: चोरी की साइकिल रखने को लेकर हुआ विवाद, दोस्तों ने कर दी 14 साल के लड़के की हत्या



झारखंड पुलिस ने 14 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक किशोर की हत्या चोरी की साइकिल को लेकर उसी के दोस्तों ने मिलकर की थी. एसआइटी की टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.


झारखंड पुलिस ने 14 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक किशोर की हत्या चोरी की साइकिल को लेकर उसी के दोस्तों ने मिलकर की थी. एसआइटी की टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. 


जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार उरांव ने बताया कि 26 दिसंबर को टोंटो थाना क्षेत्र के दोकट्टा गांव के लोहारटोला निवासी बालेमा हांसदा के 14 साल के बेटे कुंजू हांसदा का शव खेत में पड़ा मिला था. 


फिर बालेमा के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर एसआइटी का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया. एसआइटी टीम में टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, पुअनि उमेश पासवान, राकेश खावास, विश्वनाथ किस्कु, बाबुधन सोरेन सशस्त्र बल शामिल थे. फुटबॉल मैच देखने के बाद कुंजू, सोंगा, मथुरा और माहती ने साथ हड़िया पी थी, जो देसी शराब होती है. 

एसआइटी की जांच में पता चला कि कुंजू हांसदा फुटबाल मैदान बड़ा लिसिया से एक साइकिल चोरी करके ला रहा था. जिसे लेकर सोंगा दोराईबुरू और कुंजू हांसदा के बीच झगड़ा हो गया.  कुंजू चाहता था कि उक्त चोरी की साइकिल वो रखे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा और  मारपीट हो गई.  



मारपीट के दौरान सोंगा दोराईबुरू, कुंजू को माहती हेस्सा के साथ मिलकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर छाती और पेट पर हमला किया. फिर सोगा दोराईबुरू ने कुंजू हांसदा को बांस के डंडे से मारा और कुंजू जमीन पर गिर गया. फिर सोंगा दोराईबुरू ने कुंजू का बहुत देर तक गला दबाए रखा. इस दौरान माहती ने कुंजू हांसदा के छाती पर कई हमले किये. जब कुंजू मर गया तो शव को बगल के खेत में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है. 

Comments

Popular posts from this blog

मशहूर अभिनेत्री Sana Khan ने बॉलीवुड जगत को कहा अलविदा

Sana khan ने बॉलीवुड जगत को कहा अलविदा, फ़ेस्बुक पर पोस्ट करके दी जानकारी जायरा वसीम के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सना खान ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया वजह तुम हो,जय हो' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है अच्छी खासी शोहरत कमा चुकी सना खान ने लिखा कि इतनी शोहरत पाने के बाद मैने सोचा कि क्या मैं दुनिया में सिर्फ शोहरत पाने के लिए आई हूं इस सवाल का जवाब जब मैने अपने मज़हब अपने इस्लाम अपने कुरआन से लिया तो मुझे समझ आया कि दुनिया की ज़िंदगी तो आने वाली ज़िंदगी को बेहतर बनाने का सिर्फ ज़रिया है इसलिए मैं एक नेक और सालेह इंसान बनने की कोशिश करूंगी,अपनी आने वाले जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी आप सब मेरे हक में दुआ करें

साकची क़ब्रिस्तान में भेजा गया था पुरुष का शव, बेटे ने चेहरा देखा तो अंदर थी कोई महिला

पुरुष मरीज़ का शव सील पैक आया था साकची क़ब्रिस्तान, खोलने पर अंदर से निकली महिला जमशेदपुर - ओल्ड पुरुलिया रोड आज़ाद नगर थाना के क़रीब रहने वाले जनाब समीद अंसारी साहब का कोरोना की वजह से  राँची ओरमाँझी थाना के अंतर्गत ASCLEPIUS अस्पताल में देहांत हो गया था. आज उन्हें साकची क़ब्रिस्तान में दफ़न करना था,3 बजे शव पूरी तरह सील कर साकची क़ब्रिस्तान पहूँचा, लोगों ने दफ़न करने की प्रकिरया शुरू की, दफ़न करने के वक्त जब बेटे ने चेहरा देखना चाहा तो बेटा चेहरा देख कर दंग रह गया क्यूँकि अंदर समीद अंसारी साहब थे ही नही , शव किसी दूसरी महिला का था. बेटे ने जब अस्पताल मैनिजमेंट से बात किया तो पता चला  की मामला Death Body इक्स्चेंज का है. समीद अंसारी का बॉडी       उस महिला के परिजन को सौंपा जा ही रहा था की अस्पताल तक ये सूचना पहुँच गया.फ़िलहल बॉडी को लेकर समीद अंसारी के परिजन राँची वापस रवाना हो गये है.

टाटा स्टील के कर्मचारी ने आज़ाद बस्ती की महिला को डोनेट किया प्लाज़्मा

टाटा स्टील कर्मचारी मोतीलाल ने दूसरी बार किया अपना प्लाज़्मा डोनेट, इस बार आज़ादबस्ती की महिला को दान दिया अपना प्लाज़्मा आज दिनांक 13/9/20 को कदमा उल्यान निवासी मोतीलाल देवांगन ने आज़ादबस्ती निवासी माज़्दा ख़ातून को अपना प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत का एक मिसाल पेश किया है. कल से ही सोशल मीडिया पर लोग B+ प्लाज़्मा के डोनर की तलाश में लगातार पोस्ट कर रहे थे , आज जैसी ही ये बात कदमा निवासी ३३ वर्षीय मोतीलाल तक पहुँची तो तुरंत उन्होंने ब्लड बैंक आकर इंसानियत का मिसाल पेश करते हुए अपना प्लाज़्मा डोनेट किया. हमारे जर्नलिस्ट अनसार हुस्सैन ने उन्हें शूक्रिया अदा करने के लिय फ़ोन किया तो पता चला कि कोरोना नेगेटिव होने के बाद उन्होंने दूसरी बार आज अपना प्लाज़्मा डोनेट किया है. इस पूरे क्रम को मुकम्मल करने में मानगो के एकता वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन के नेयाज़ उर्फ़ बबलू ने एक अहम भूमिका निभाया है.