झारखंड: चोरी की साइकिल रखने को लेकर हुआ विवाद, दोस्तों ने कर दी 14 साल के लड़के की हत्या
झारखंड पुलिस ने 14 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक किशोर की हत्या चोरी की साइकिल को लेकर उसी के दोस्तों ने मिलकर की थी. एसआइटी की टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड पुलिस ने 14 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक किशोर की हत्या चोरी की साइकिल को लेकर उसी के दोस्तों ने मिलकर की थी. एसआइटी की टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार उरांव ने बताया कि 26 दिसंबर को टोंटो थाना क्षेत्र के दोकट्टा गांव के लोहारटोला निवासी बालेमा हांसदा के 14 साल के बेटे कुंजू हांसदा का शव खेत में पड़ा मिला था.
फिर बालेमा के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर एसआइटी का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया. एसआइटी टीम में टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, पुअनि उमेश पासवान, राकेश खावास, विश्वनाथ किस्कु, बाबुधन सोरेन सशस्त्र बल शामिल थे. फुटबॉल मैच देखने के बाद कुंजू, सोंगा, मथुरा और माहती ने साथ हड़िया पी थी, जो देसी शराब होती है.
एसआइटी की जांच में पता चला कि कुंजू हांसदा फुटबाल मैदान बड़ा लिसिया से एक साइकिल चोरी करके ला रहा था. जिसे लेकर सोंगा दोराईबुरू और कुंजू हांसदा के बीच झगड़ा हो गया. कुंजू चाहता था कि उक्त चोरी की साइकिल वो रखे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हो गई.
मारपीट के दौरान सोंगा दोराईबुरू, कुंजू को माहती हेस्सा के साथ मिलकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर छाती और पेट पर हमला किया. फिर सोगा दोराईबुरू ने कुंजू हांसदा को बांस के डंडे से मारा और कुंजू जमीन पर गिर गया. फिर सोंगा दोराईबुरू ने कुंजू का बहुत देर तक गला दबाए रखा. इस दौरान माहती ने कुंजू हांसदा के छाती पर कई हमले किये. जब कुंजू मर गया तो शव को बगल के खेत में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.
Comments
Post a Comment