कंपनी के पास तेज रफ़्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, एक घायल
गोलमुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केबल कंपनी गेट के समीप सोमवार सुबह तेज रफ़्तार बाइक सवार एक पेड़ से जा टकराया उस घटना में दोनों बाइक स्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद एक घयल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीँ एक घायल का इलाज किया जा रहा है
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक शादी समारोह से शामिल होकर वापस लौट था। तभी गोलमुरी स्थित केबुल कंपनी के सामने बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद दोनों युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल पहुँचाया गया। जहां एक युवक को जाँच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीँ दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।
मृतक युवक की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहने वाला सरफ़राज़ खान के रूप में किया गया है, जबकि घायल युवक की पहचान सोनारी बुधराम मोहल्ला निवासी योगेश्वर निषाद के रूप में की गई है।
Comments
Post a Comment