Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने किया ओल्ड पुरुलिया रोड को सील

मानगो के ओल्ड पुलिया रोड नंबर 16 से मिला था Covid19 मरीज, जिला प्रशाशन ने एरिया को किआ सील कल दिनांक 29 जून को पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 13 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी. जिसमें से एक बुज़ुर्ग मरीज मानगो के पुरुलिया रोड नंबर 16 वेस्ट का निवासी था.  आज सुबह से ही पुरुलिया रोड में जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद दिख रही थी अफसरों का आवाजाही लगा हुआ था .अभी थोड़ी देर पहले ही जिला प्रशासन ने रोड नंबर 16 वेस्ट को पूरी तरह से सील कर दिया है. कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है

अब मानगो का ओल्ड पुरुलिया रोड भी कोरोना की चपेट में

ओल्ड पुरुलिया रोड में कोरोना ने दिया दस्तक,74 साल बुजुर्ग पाय गए कोरोना पोसिटिव,बुज़ुर्ग का ट्रेवेललिंग हिस्ट्री नही कल दिनांक 29 जून को पूर्वी सिंहभूम में कुल 13 कोरोना मरीज़ की पुष्टि हुई है, जिसमे 2 लोगो का हरयाणा ओर 1 का मुम्बई ट्रेवल हिस्ट्री है. 6 मरीज़ गोलमुरी, 1 कदमा,2 बर्मामाइंस, 2 बिस्टुपुर,1 एग्रिको ओर एक मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड के निवासी है सभी मरीज़ों को TMH के कोविद19 वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है. जमशेडपुरवासियो से गुज़ारिश है कि लॉक डाउन का पालन करे, बिना ज़रूरत घर से न निकले, सैनीटाइजर ओर मास्क का इस्तेमाल करे. बुजुर्ग और बच्चो पे खास तवज़्ज़ु दे. प्रशाशन ओर सरकार का इस बीमारी से लड़ने में हर मुमकिन सहयोग करे

12 अगस्त तक सभी सामान्य पैसेंजर रेलगाड़ी कैंसिल, पहले 30 जून तक थी रोक

रेल मंत्रालय ने आगामी 12 अगस्त तक सभी सामान्य पैसेंजर रेलगाड़ी एक्सप्रेस, मेल का परिचलन किया रद्द, टिकट के सौ फीसद भुगतान का किया वादा देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने आगामी 12 अगस्त तक सारी सामान्य एक्सप्रेस, मेल, पैसेंजर ट्रेन के परिचलन पर रोक लगा दिया है. इससे पहले मंत्रालय के द्वारा 30 जून तक पाबंदी थी पर अब 1 जुलाई से 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेलगाड़ी पे रोक लगा दिया गया है,सभी यात्रियों के टिकट का 100 फीसद भुगतान का वादा किया है रेल मंत्रालय ने. 12 मई से जिस तरह से राजधानी रूट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही थी वह पहले की तरह ही परिचलन में रहेगी इसमें कोई परिवर्तन का ऐलान नहीं

सोशल एक्टिविस्ट वली रहमानी हुए कोरोना पॉजिटिव

देश के मशहूर सोशल एक्टिविस्ट वली रहमानी हुए क्रोना पॉजिटिव,2019 में आंमबागान मैदान जमशेदपुर में किया था सभा को संबोधित देश के मशहूर और सबसे कम उम्र के सोशल एक्टिविस्ट वली रहमानी आज कोरोना पॉजिटिव पाय गए . थोड़े देर पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिये अपने चाहने वालो को ये खबर खुद ही दिया है और सभी से गुज़ारिश किआ है की अपने अपने दुवाओ में उन्हें याद रखें फिलहाल उन्होंने अपने आप को पूरी तरह आइसोलेट कर लिया है और लोगों से यह भी गुजारिश की है कि उन्हें या उनके कोई घर वालों को कोई भी फिलहाल कॉल ना करें वली रहमानी ने सन 2019 में आम बागान में आयोजित बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ विशाल जन सभा को संबोधित किया था. जमशेदपुर में एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी की एकता को देखकर वह आश्चर्यचकित हो गए थे और इस एकताई के लिए उन्होंने जमशेदपुर के जनता का खूब तारीफ भी किया था.

बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत

बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत,आपदा प्रबंधन विभाग ने की पुष्टि बिहार के करीब 23 जिले में बिजली गिरने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा मौत गोपालगंज में हुई है जहां 13 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है गोपालगंज के बाद मधुबनी और नवादा में 8 -8लोग मारे गए हैं सिवान में छह भागलपुर में छह पूर्वी चंपारण में पांच दरभंगा और बांका में 5-5 और पश्चिम चंपारण में दो लोगों की मौत की खबर है

झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने कोल्हान विश्वविद्यालय से मैथिली भाषा विभाग की संबद्धता निरस्त करने के लिए राज्यपाल को लिखा पत्र

कोल्हान विश्वविद्यालय से मैथिली भाषा विभाग की संबद्धता निरस्त करने के लिए लिखा पत्र, क्षेत्रीय बहुल भाषा को संस्वीकृति प्रदान करने के लिये उठाया आवाज़ जमशेदपुर - झारखंड जनतांत्रिक महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल कोल्हान विश्वविद्यालय से मैथिली भाषा विभाग की संबद्धता निरस्त कर राज्य सरकार द्वारा द्वितीय राजभाषा स्वरूप आत्मार्पित क्षेत्रीय बहुल भाषा को संस्वीकृति प्रदान करने हेतु मांगपत्र राज्यपाल मोहोदया कार्यलय में सौपा. राज्यपाल मोहोदया से समय न मिलने के कारण मांगपत्र राज्यपाल के प्रतिनिधि को मांगपत्र सौपा.  मांगपत्र सौपने में मुख्यरूप से दीपक रंजीत, अजित तिर्की, चंदन कुमार, दीपक लाकड़ा, पतरस, रंजन सांगा, कुमकुम, प्रवीण, अनूप खलखो उपस्थित थे. 

झारखंड हज कमीटी के लिए 14 सदस्यों का नाम चयन, मुख्यमंत्री ने नामो के प्रस्ताव को स्वीकृति दी

आज़ाद नगर के मुख्तार सफी उर्फ मिस्टर भाई और शेख बदरुद्दीन को जमशेदपुर से झारखंड हज कमिटी का सदस्य चुना गया, आलम ए जमशेदपुर में दौड़ी खुशी की लहर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने  झारखंड राज्य हज समिति के सदस्यों के मनोनयन के प्रस्ताव को स्वीकृति  दी,14  सदस्यों का नाम  झारखंड राज्य हज समिति के लिए चयन/ नामित  मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने  झारखंड राज्य हज समिति के सदस्यों के मनोनयन के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है l  हज कमिटी एक्ट- 2002 के तहत कुल 14  सदस्यों का नाम  झारखंड राज्य हज समिति के लिए चयन/ नामित किया गया है  सदस्य के रूप में इन्हें किया गया है नामित झारखंड राज्य हज समिति में विधानसभा  सदस्यों में से 3 नाम नामित किए  गए हैं l इनमें श्री आलमगीर आलम , पाकुड़,  डॉ सरफराज अहमद ,गांडेय गिरिडीह और डॉ इरफान अंसारी , जामताड़ा शामिल है l  वही, स्थानीय निकायों में से 3 सदस्यों के रूप में मधुपुर के वार्ड पार्षद श्री  मुश्ताक अहमद,  हुसैनाबाद नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्री गयासुद्दीन सिद्दीकी और चतरा नगर निकाय...

पाकिस्तानी अंतरष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हुए COVID 19 के शिकार

मोहम्मद हफ़ीज़ समेत 10 पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी पाए गए कोरोना पोसिटिव, PCB ने की पुष्टि सोमवार को तीन खिलाड़ियों के COVID-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को पुष्टि की कि कुल सात खिलाड़ियों और कुल 35 में से एक खिलाड़ी सहायक कर्मी कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं। पीसीबी ने सोमवार को कराची, लाहौर और पेशावर में इन 35 लोगों का टेस्ट का आयोजन किया था। पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं। फखर ज़मान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हस्नैन, मोहम्मद रिजवान, वहाब रियाज, हैदर अली, हारिस सोहैल एवं शादाब खान। सोमवार को टीम की मैनचेस्टर रवानगी से पहले  पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों एवं सहायक कर्मी, किसी में भी किसी भी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया था।

जमशेदपुर के तमाम मसलक के उलमा-ए-इकराम ने एक साथ अमीश देवगन के खिलाफ खोला मोर्चा

Ansar Hussain जमशेदपुर के उलेमाओ ने किया उपायुक्त से मुलाकात,अमीश देवगन के खिलाफ कार्रवाई करने की उठाई मांग आज 20 जुन 2020 को उपायुक्त कार्यलय में जमशेदपुर के तमाम संस्थाओं और मसलक के ओलामा और इमामों  ने मिलकर के एक मेमोरेंडम पेश किया जिसमें न्यूज़ एंकर अमीश देवगन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और स सजा की अपील की। तहरीक पैग़ामे इस्लाम डायरेक्टर सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने कहा के देवगन ने जिस तरीके से इस भारत की आन बान शान खाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, सरकार गरीब नवाज के लिए जिस जबान का प्रयोग किया है वह नाकाबिले माफी हैं। इस व्यक्ति का काम हि यहि के टीवी चैनल पर बैठ कर हिन्दू मुस्लिम करे और नफ़रत फैलाऐ मगर इस बार इस ने सारी सरहदें पार कर दी हैं। उसने भारत की गंगा जमुनी तहजीब पर हमला किया है क्योंकि ख्वाजा साहब किसी धर्म विशेष के नहीं हैं बलके आप की दरगाह पर हर धर्म, हर कम्युनिटी, हर तबके और हर क़ौम के लोग पहुंचते हैं और उनसे अपनी आस्था जताते हैं। यहां तक के दिल्ली की हुकूमत किसी की हो वह प्राइम मिनिस्टर कोई भी हो लेकिन वह अपनी अकीदत का इज़हार और अपनी अकीदत के फूल को वह गरीब नवाज की बारगाह ...

कोपाली के मदरसा में शहीदों के लिए 2 मिनट मौन व्रत रख कर खिराज ए अकीदत पेश की गई

मदरसा में शहीदों को पेश की गई श्रद्धांजलि,बच्चों के बीच कॉपी और पेन तक़सीम लद्दाख में भारत चीन बॉर्डर पर हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत सैनिकों की याद में आज कोपाली स्थित बंधु बड़ा मदरसा फातिमा नूर में 2 मिनट मौन व्रत रखकर खिराज अकीदत पेश की गई. वही राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बीच पेन कॉपी और चॉकलेट तक्सीम किया गया. कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे कोपाली ब्लॉक के अध्यक्ष अकबर अली कोपाली नगर निगम के उपाध्यक्ष सरवर आलम, अजमल बलखि, नौसाद तस्लीम,नसीम, बब्बन, जिलानी,सोनी ओर फिरदौस परवीन,ताहिरा परवीन और साथ ही साथ इस कार्यक्रम में मदरसा के चेयर पर्सन शिरीन फिरदौस और सेक्रेटरी तस्लीमा मलिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया

झारखंड राज्य सभा चुनाव में शिबू सोरेन विजयी

शिबू सोरेन पहुंचे राज्यसभा,  कांग्रेस के शहजादा अनवर  की हार झारखंड राज्य सभा के  2 सीटों के लिए आज मतदान किया गया जिसमें एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन की जीत हुई तो दूसरी सीट पर झारखंड भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने जीत हासिल किया, वही कांग्रेस के शहजादा अनवर को हार का सामना करना पड़ा

आम आदमी पार्टी की विधायक को हुआ करोना

दिल्ली - आम  आदमी पार्टी की आतिशी पाई गई क्रोना पॉजिटिव , दिल्ली कालकाजी विधानसभा सीट से है विधयाक आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा से विधायक Atishi की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आतिशी ने 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज 17 जून को पॉजिटिव आई है। फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने ख़ुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है।

उमर खान को चुना गया ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पूर्वी सिंहभूम का जिला अध्यक्ष

उमर खान होंगे AIMIM पूर्वी सिंहभूम के नय जिला अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश प्रभारी असीम वकार ने किया ऐलान पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर - ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने जमशेदपुर साकची निवासी उमर खान को अपनी पार्टी का नया जिला अध्यक्ष चुना है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 से कुछ दिन पहले ही उमर खान ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण किया था और इससे पूर्व उनका ताल्लुक आजसू पार्टी से भी था. बहुत कम वक्त में ही उमर खान ने राजनीतिक कैरियर में अच्छा पकड़ बना लिया था खासकर नौजवानों तबका में इनका अच्छा बोलबाला रहा है. जिसके फल स्वरुप अब उन्हें AIMIM पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष के पद से नवाजा गया है

कल नही खुल सकेंगे झारखण्ड में कपड़ा, जूता ओर स्पा की दुकान

झारखंड में कपड़ा,जूता का दुकान कल से खोलने का अब तक कोई अधिकारिक एलान नहीं. राँची - झारखंड में अब तक अनलॉक करने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं ,प्रधानमंत्री से वार्ता का इंतजार. लोगो के बीच ये खबर बढ़ी तेज़ी से फैल चुकी थी कि 16 जून से झारखंड में भी कपड़ा व्यापारी जूता व्यापारी और सैलून वाले अपनी दुकान खोल सकेंगे. लेकिन राज्य सरकार ने सोमवार को यह साफ ऐलान कर दिया है कि जिस तरह से करोना संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए अनलॉक में रियात देना अभी थोड़ा जोखिम भरा कार्य हो सकता है. हेमंत सोरेन ने देर शाम मीटिंग के बाद मीडिया कर्मी को यह साफ कर दिया है कि 16 और 17 जून को प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता के बाद ही लॉकडाउन में किसी तरह का कोई फैसला लिया जाएगा.

3 महीने बाद खोली गई मसाजिद के दरवाजे

खाड़ी देश कतर ने आज से अपनी सारी मसाजिद के दरवाजे नमाजियों के लिए खोल दिया है कतर देश में भी पिछले 3 महीने से कोरोनावायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन का पालन हो रहा है इसी के मद्देनजर देश की सारी मसाजिद की दरवाजे बंद थी नमाजियों को घर पर ही नमाज पढ़ने का अनुरोध किया गया था पर आज से कुछ नियमों के साथ कतर की सारी मसाजिद के दरवाजे आम नमाजियों के लिए खोल दी गई है नमाजियों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का इस्तेमाल और मोबाइल में एतराज ऐप रखने की दरखास्त की गई है. मस्जिदों में उन्हीं नमाजियों को दाखिला मिलेगा जो इन सारी नियमों का पालन करेंगे.   

टाटानगर रेलवे स्टेशन में बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को मिली सज़ा

टाटानगर रेलवे स्टेशन में  बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को सजा सुनाई गई, एक को आजीवन कारावास. टाटानगर रेलवे स्टेशन में विगत 25 जुलाई  को तीन साल की बच्ची को रिंकू साहू और कैलाश कुमार नाम के लोगों ने अगवा कर उसका रेप किया था और फिर निर्ममता से सर काटकर उसकी हत्या कर दी थी. आज इसके आरोपियों को सजा के तहत आरोपी रिंकू साव को मौत होने तक आजीवन कारावास और 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।जबकि दूसरे आरोपी मोनू मंडल को 10 साल कारावास और 20 हजार रुपये और कैलाश कुमार को 7 साल और 10 हजार रुपये की सजा सुनाई गयी!

गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने अपने प्रायोजकों का अदा किया शुक्रिया

सामाजिक संस्था गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने अपने प्रायोजकों को किया शुक्रिया, मोमेंटो देकर किआ सम्मानित  आज दिनांक 14 जून को गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने अपने कुली रोड स्थित दफ्तर में एक कार्यक्रम कर तमाम ऐसे लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने इस क्रोना वायरस के दौर में संस्था को हर प्रकार की मदद पहुंचाया और संस्था को ज्यादा से ज्यादा गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचने में मदद किया. संस्था के अध्यक्ष अबसार शम्स सोहेल ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ ऐसे क्रोना योद्धाओं को शुक्रिया करने के लिए किया गया है जिनकी मदद के बिना गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन के लिए जरूरतमंदों तक पहुंचना नामुमकिन था. इस करोना काल की स्थिति में गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने अब तक तकरीबन 16 लाख रकम से समाज को मदद पहुंचाया है ऑर्गेनाइजेशन ने सैयद दिलशाद, आलम अली, इफ्तेखार आलम, मोहम्मद शमी अख्तर, मोहम्मद अमीरुद्दीन ,इरफान अशरफ, सलमान शौकत,ताज मोहम्मद, मोहम्मद सलीम ,उज़ैर हसन को सम्मानित किया आपको बताते चलें कि गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन वहीं सामाजिक संस्था है जो सराइकेला डिस्ट्रिक्ट में गरीबों के लिए फ्री स्कूल चला...

One India Foundation ने सामाजिक संस्थाओं को किया सम्मानित.

One India foundation ने सामाजिक संस्थाओं का किया हौसला अफजाई, कोरोना काल मे जरूरतमंदों का ख्याल रखने के लिए किया सम्मानित जमशेदपुर - आज साकची स्थित मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब में वन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से जमशेदपुर के तमाम सामाजिक संस्थाओं के हौसला अफजाई के लिए एक कार्यक्रम रखा गया। वन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष ऑन सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में उनकी संस्था तमाम क्रोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई कर रही हैं जिन्होंने करोना काल में जमीनी सतह पर उतर कर गरीबों और जरूरतमंदों का भरपूर ख्याल रखा ओर उन तक हर मुमकिन जरूरत समाग्री पहुंचाया. वहीं संस्था के सेक्रेटरी आतीर ने मजीद जानकारी देते हुए कहा कि उनकी संस्था ने आज 40 संस्थाओं को सम्मानित किया है जिनमे मोहिम्मदी फाउंडेशन, रियल इंडिया फाउंडेशन, झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन,सविंधान बचाओ संगर्ष समिती, UFC, आल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट, अल्मानार सोशल सर्विस और भी दिगर संस्थाएं मौजूद थी.  साथ ही साथ उनकी संस्था ने इस क्रोना काल में रिपोर्टिंग कर के लोगो को जमीनी सच्चाई से रूबरू कराने के लिए के लिए आ...

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने चलाया अभियान, लोगों को किया करोना के प्रति जागरूक

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम की जिला प्रशासन ने चलाया अभियान,  सामाजिक दुरी और मास्क के इस्तेमाल का किया अपील पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के आदेशानुसार आज वरीय पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक नगर, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिले में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर आम-जनता से कोरानो वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का गंभीरता पूर्वक पालन करने का अपील किया गया साथ ही नए मोटर वाहन अधिनियम के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया। इसी क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत इस एक दिवसीय विशेष अभियान को चलाते हुए लोगों को जागरूक किया.

मस्जिद के इमाम की मॉब लीनचिंग, हालात गंभीर

बिहार के सहरसा के सोंबर साराज थाने के मनोरी गाँव मे कोरोना वायरस फ़ैलाने के इल्ज़ाम मे आज सुबह आलिमे दीन मौलाना जसीम रहमानी की मॉब लिंचिंग, हालत बेहद नाज़ुक, सहरसा हॉस्पिटल रेफर। बिहार के गाँव - मनोरी पंचायत- सोहा थाना - सोंबरराज जिला - सहरसा में जिस गांव में एक जाति (यादव) विशेष की आबादी सबसे ज्यादा है जबकि उस गाँव में अल्पसंख्यक_समुदाय के लोगों के लगभग 9 से 10 के घर ही है जो अपने पुर्वजों के वक़्त से रहते आ रहे हैं लेकिन विगत कुछ सालों से अक्सर बहुसंख्यक समुदाय के लोग उनपर अश्लील टीका टिप्पणी करते रहते हैं जैसे मियाँ जी कोरोना_वायरस फैलाते हैं , कल इसी व्यंग्य को लेकर उसी गांव के दोनों समुदाय के बच्चों के बीच जमकर झगड़ा हो गया लेकिन उसे फौरन बातचीत के माध्यम से रफा दफा भी कर दिया गया लेकिन उसके बाद मस्जिद से इमामत करके लौट रहे मौलाना_जसिम_रहमानी  पिता - अब्दुल_कुद्दुस को उसी गांव के 18 से 20 संघी आतंकियों ने पकड़ कर उनपर हमला कर दिया और कहने लगे कि मियाँ लोग कोरोना फैला रहा ,उन्हें मारकर अधमरा कर दिया जिसे फौरन उनके परिवार के लोग सरकारी_अस्पताल लेकर भागे लेकिन वहां उन्हें एडमिट क...

नेपाल सैनिकों द्वारा भारतीयों पर अंधाधुंध फायरिंग

नेपाल के सैनिकों ने बिहार बॉर्डर पर खेत में काम कर रहे भारतीय लोगों पर फायरिंग की; 1 की मौत, 3 घायल. सुबह करीब 8:40 बजे एक परिवार नेपाल जा रहा था।  उन्हें नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने सीमा पर रोक दिया और वापस जाने के लिए कहा, जिससे एक मौखिक परिवर्तन हुआ।  नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई: डीजी एसएसबी कुमार राजेश चंद्रा