Skip to main content

मस्जिद के इमाम की मॉब लीनचिंग, हालात गंभीर

बिहार के सहरसा के सोंबर साराज थाने के मनोरी गाँव मे कोरोना वायरस फ़ैलाने के इल्ज़ाम मे आज सुबह आलिमे दीन मौलाना जसीम रहमानी की मॉब लिंचिंग, हालत बेहद नाज़ुक, सहरसा हॉस्पिटल रेफर।



बिहार के गाँव - मनोरी पंचायत- सोहा थाना - सोंबरराज जिला - सहरसा में जिस गांव में एक जाति (यादव) विशेष की आबादी सबसे ज्यादा है जबकि उस गाँव में अल्पसंख्यक_समुदाय के लोगों के लगभग 9 से 10 के घर ही है जो अपने पुर्वजों के वक़्त से रहते आ रहे हैं लेकिन विगत कुछ सालों से अक्सर बहुसंख्यक समुदाय के लोग उनपर अश्लील टीका टिप्पणी करते रहते हैं जैसे मियाँ जी कोरोना_वायरस फैलाते हैं , कल इसी व्यंग्य को लेकर उसी गांव के दोनों समुदाय के बच्चों के बीच जमकर झगड़ा हो गया लेकिन उसे फौरन बातचीत के माध्यम से रफा दफा भी कर दिया गया लेकिन उसके बाद मस्जिद से इमामत करके लौट रहे मौलाना_जसिम_रहमानी  पिता - अब्दुल_कुद्दुस को उसी गांव के 18 से 20 संघी आतंकियों ने पकड़ कर उनपर हमला कर दिया और कहने लगे कि मियाँ लोग कोरोना फैला रहा ,उन्हें मारकर अधमरा कर दिया जिसे फौरन उनके परिवार के लोग सरकारी_अस्पताल लेकर भागे लेकिन वहां उन्हें एडमिट करने से भी मना कर दिया गया अभी वह सहरसा के प्राइवेट_हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

मशहूर अभिनेत्री Sana Khan ने बॉलीवुड जगत को कहा अलविदा

Sana khan ने बॉलीवुड जगत को कहा अलविदा, फ़ेस्बुक पर पोस्ट करके दी जानकारी जायरा वसीम के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सना खान ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया वजह तुम हो,जय हो' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है अच्छी खासी शोहरत कमा चुकी सना खान ने लिखा कि इतनी शोहरत पाने के बाद मैने सोचा कि क्या मैं दुनिया में सिर्फ शोहरत पाने के लिए आई हूं इस सवाल का जवाब जब मैने अपने मज़हब अपने इस्लाम अपने कुरआन से लिया तो मुझे समझ आया कि दुनिया की ज़िंदगी तो आने वाली ज़िंदगी को बेहतर बनाने का सिर्फ ज़रिया है इसलिए मैं एक नेक और सालेह इंसान बनने की कोशिश करूंगी,अपनी आने वाले जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी आप सब मेरे हक में दुआ करें

साकची क़ब्रिस्तान में भेजा गया था पुरुष का शव, बेटे ने चेहरा देखा तो अंदर थी कोई महिला

पुरुष मरीज़ का शव सील पैक आया था साकची क़ब्रिस्तान, खोलने पर अंदर से निकली महिला जमशेदपुर - ओल्ड पुरुलिया रोड आज़ाद नगर थाना के क़रीब रहने वाले जनाब समीद अंसारी साहब का कोरोना की वजह से  राँची ओरमाँझी थाना के अंतर्गत ASCLEPIUS अस्पताल में देहांत हो गया था. आज उन्हें साकची क़ब्रिस्तान में दफ़न करना था,3 बजे शव पूरी तरह सील कर साकची क़ब्रिस्तान पहूँचा, लोगों ने दफ़न करने की प्रकिरया शुरू की, दफ़न करने के वक्त जब बेटे ने चेहरा देखना चाहा तो बेटा चेहरा देख कर दंग रह गया क्यूँकि अंदर समीद अंसारी साहब थे ही नही , शव किसी दूसरी महिला का था. बेटे ने जब अस्पताल मैनिजमेंट से बात किया तो पता चला  की मामला Death Body इक्स्चेंज का है. समीद अंसारी का बॉडी       उस महिला के परिजन को सौंपा जा ही रहा था की अस्पताल तक ये सूचना पहुँच गया.फ़िलहल बॉडी को लेकर समीद अंसारी के परिजन राँची वापस रवाना हो गये है.

टाटा स्टील के कर्मचारी ने आज़ाद बस्ती की महिला को डोनेट किया प्लाज़्मा

टाटा स्टील कर्मचारी मोतीलाल ने दूसरी बार किया अपना प्लाज़्मा डोनेट, इस बार आज़ादबस्ती की महिला को दान दिया अपना प्लाज़्मा आज दिनांक 13/9/20 को कदमा उल्यान निवासी मोतीलाल देवांगन ने आज़ादबस्ती निवासी माज़्दा ख़ातून को अपना प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत का एक मिसाल पेश किया है. कल से ही सोशल मीडिया पर लोग B+ प्लाज़्मा के डोनर की तलाश में लगातार पोस्ट कर रहे थे , आज जैसी ही ये बात कदमा निवासी ३३ वर्षीय मोतीलाल तक पहुँची तो तुरंत उन्होंने ब्लड बैंक आकर इंसानियत का मिसाल पेश करते हुए अपना प्लाज़्मा डोनेट किया. हमारे जर्नलिस्ट अनसार हुस्सैन ने उन्हें शूक्रिया अदा करने के लिय फ़ोन किया तो पता चला कि कोरोना नेगेटिव होने के बाद उन्होंने दूसरी बार आज अपना प्लाज़्मा डोनेट किया है. इस पूरे क्रम को मुकम्मल करने में मानगो के एकता वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन के नेयाज़ उर्फ़ बबलू ने एक अहम भूमिका निभाया है.