मदरसा में शहीदों को पेश की गई श्रद्धांजलि,बच्चों के बीच कॉपी और पेन तक़सीम
लद्दाख में भारत चीन बॉर्डर पर हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत सैनिकों की याद में आज कोपाली स्थित बंधु बड़ा मदरसा फातिमा नूर में 2 मिनट मौन व्रत रखकर खिराज अकीदत पेश की गई.
वही राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बीच पेन कॉपी और चॉकलेट तक्सीम किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे कोपाली ब्लॉक के अध्यक्ष अकबर अली कोपाली नगर निगम के उपाध्यक्ष सरवर आलम, अजमल बलखि, नौसाद तस्लीम,नसीम, बब्बन, जिलानी,सोनी ओर फिरदौस परवीन,ताहिरा परवीन और साथ ही साथ इस कार्यक्रम में मदरसा के चेयर पर्सन शिरीन फिरदौस और सेक्रेटरी तस्लीमा मलिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया
Comments
Post a Comment