झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने कोल्हान विश्वविद्यालय से मैथिली भाषा विभाग की संबद्धता निरस्त करने के लिए राज्यपाल को लिखा पत्र
कोल्हान विश्वविद्यालय से मैथिली भाषा विभाग की संबद्धता निरस्त करने के लिए लिखा पत्र, क्षेत्रीय बहुल भाषा को संस्वीकृति प्रदान करने के लिये उठाया आवाज़
जमशेदपुर - झारखंड जनतांत्रिक महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल कोल्हान विश्वविद्यालय से मैथिली भाषा विभाग की संबद्धता निरस्त कर राज्य सरकार द्वारा द्वितीय राजभाषा स्वरूप आत्मार्पित क्षेत्रीय बहुल भाषा को संस्वीकृति प्रदान करने हेतु मांगपत्र राज्यपाल मोहोदया कार्यलय में सौपा. राज्यपाल मोहोदया से समय न मिलने के कारण मांगपत्र राज्यपाल के प्रतिनिधि को मांगपत्र सौपा.
मांगपत्र सौपने में मुख्यरूप से दीपक रंजीत, अजित तिर्की, चंदन कुमार, दीपक लाकड़ा, पतरस, रंजन सांगा, कुमकुम, प्रवीण, अनूप खलखो उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment