देश के मशहूर सोशल एक्टिविस्ट वली रहमानी हुए क्रोना पॉजिटिव,2019 में आंमबागान मैदान जमशेदपुर में किया था सभा को संबोधित
देश के मशहूर और सबसे कम उम्र के सोशल एक्टिविस्ट वली रहमानी आज कोरोना पॉजिटिव पाय गए . थोड़े देर पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिये अपने चाहने वालो को ये खबर खुद ही दिया है और सभी से गुज़ारिश किआ है की अपने अपने दुवाओ में उन्हें याद रखें फिलहाल उन्होंने अपने आप को पूरी तरह आइसोलेट कर लिया है और लोगों से यह भी गुजारिश की है कि उन्हें या उनके कोई घर वालों को कोई भी फिलहाल कॉल ना करें
वली रहमानी ने सन 2019 में आम बागान में आयोजित बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ विशाल जन सभा को संबोधित किया था.
जमशेदपुर में एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी की एकता को देखकर वह आश्चर्यचकित हो गए थे और इस एकताई के लिए उन्होंने जमशेदपुर के जनता का खूब तारीफ भी किया था.
Comments
Post a Comment