ओल्ड पुरुलिया रोड में कोरोना ने दिया दस्तक,74 साल बुजुर्ग पाय गए कोरोना पोसिटिव,बुज़ुर्ग का ट्रेवेललिंग हिस्ट्री नही
कल दिनांक 29 जून को पूर्वी सिंहभूम में कुल 13 कोरोना मरीज़ की पुष्टि हुई है, जिसमे 2 लोगो का हरयाणा ओर 1 का मुम्बई ट्रेवल हिस्ट्री है. 6 मरीज़ गोलमुरी, 1 कदमा,2 बर्मामाइंस, 2 बिस्टुपुर,1 एग्रिको ओर एक मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड के निवासी है
जमशेडपुरवासियो से गुज़ारिश है कि लॉक डाउन का पालन करे, बिना ज़रूरत घर से न निकले, सैनीटाइजर ओर मास्क का इस्तेमाल करे. बुजुर्ग और बच्चो पे खास तवज़्ज़ु दे. प्रशाशन ओर सरकार का इस बीमारी से लड़ने में हर मुमकिन सहयोग करे
Comments
Post a Comment