सामाजिक संस्था गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने अपने प्रायोजकों को किया शुक्रिया, मोमेंटो देकर किआ सम्मानित
आज दिनांक 14 जून को गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने अपने कुली रोड स्थित दफ्तर में एक कार्यक्रम कर तमाम ऐसे लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने इस क्रोना वायरस के दौर में संस्था को हर प्रकार की मदद पहुंचाया और संस्था को ज्यादा से ज्यादा गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचने में मदद किया.
संस्था के अध्यक्ष अबसार शम्स सोहेल ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ ऐसे क्रोना योद्धाओं को शुक्रिया करने के लिए किया गया है जिनकी मदद के बिना गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन के लिए जरूरतमंदों तक पहुंचना नामुमकिन था.
इस करोना काल की स्थिति में गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने अब तक तकरीबन 16 लाख रकम से समाज को मदद पहुंचाया है
ऑर्गेनाइजेशन ने सैयद दिलशाद, आलम अली, इफ्तेखार आलम, मोहम्मद शमी अख्तर, मोहम्मद अमीरुद्दीन ,इरफान अशरफ, सलमान शौकत,ताज मोहम्मद, मोहम्मद सलीम ,उज़ैर हसन को सम्मानित किया
आपको बताते चलें कि गैलेक्सी यूथ ऑर्गेनाइजेशन वहीं सामाजिक संस्था है जो सराइकेला डिस्ट्रिक्ट में गरीबों के लिए फ्री स्कूल चलाती है जिसका उद्घाटन कुछ साल पहले ही मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली के हाथों कराया गया था
Comments
Post a Comment