One India foundation ने सामाजिक संस्थाओं का किया हौसला अफजाई, कोरोना काल मे जरूरतमंदों का ख्याल रखने के लिए किया सम्मानित
जमशेदपुर - आज साकची स्थित मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब में वन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से जमशेदपुर के तमाम सामाजिक संस्थाओं के हौसला अफजाई के लिए एक कार्यक्रम रखा गया।
वन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष ऑन सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में उनकी संस्था तमाम क्रोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई कर रही हैं जिन्होंने करोना काल में जमीनी सतह पर उतर कर गरीबों और जरूरतमंदों का भरपूर ख्याल रखा ओर उन तक हर मुमकिन जरूरत समाग्री पहुंचाया.
वहीं संस्था के सेक्रेटरी आतीर ने मजीद जानकारी देते हुए कहा कि उनकी संस्था ने आज 40 संस्थाओं को सम्मानित किया है जिनमे मोहिम्मदी फाउंडेशन, रियल इंडिया फाउंडेशन, झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन,सविंधान बचाओ संगर्ष समिती, UFC, आल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट, अल्मानार सोशल सर्विस और भी दिगर संस्थाएं मौजूद थी.
साथ ही साथ उनकी संस्था ने इस क्रोना काल में रिपोर्टिंग कर के लोगो को जमीनी सच्चाई से रूबरू कराने के लिए के लिए आज़ाद रिपोर्टर जमशेदपुर और अन्य सोशल मीडिया की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें भी सम्मानित किया है
Comments
Post a Comment