टाटा स्टील कर्मचारी मोतीलाल ने दूसरी बार किया अपना प्लाज़्मा डोनेट, इस बार आज़ादबस्ती की महिला को दान दिया अपना प्लाज़्मा
आज दिनांक 13/9/20 को कदमा उल्यान निवासी मोतीलाल देवांगन ने आज़ादबस्ती निवासी माज़्दा ख़ातून को अपना प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत का एक मिसाल पेश किया है. कल से ही सोशल मीडिया पर लोग B+ प्लाज़्मा के डोनर की तलाश में लगातार पोस्ट कर रहे थे , आज जैसी ही ये बात कदमा निवासी ३३ वर्षीय मोतीलाल तक पहुँची तो तुरंत उन्होंने ब्लड बैंक आकर इंसानियत का मिसाल पेश करते हुए अपना प्लाज़्मा डोनेट किया. हमारे जर्नलिस्ट अनसार हुस्सैन ने उन्हें शूक्रिया अदा करने के लिय फ़ोन किया तो पता चला कि कोरोना नेगेटिव होने के बाद उन्होंने दूसरी बार आज अपना प्लाज़्मा डोनेट किया है.
इस पूरे क्रम को मुकम्मल करने में मानगो के एकता वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन के नेयाज़ उर्फ़ बबलू ने एक अहम भूमिका निभाया है.
Comments
Post a Comment