पीड़ीत परिवार से मिलने पहुँचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष,सरकार से CBI जाँच कराने की माँग की जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव रविवार को चाँदपूरा ओपी के रसूलपुर हबीब पहुँचे जहां कुछ दिनो पहले गुलनाज नामक युवती को ज़िंदा जला कर मार दिया गया था. गुलनाज की माँ को पप्पू यादव ने 20 हज़ार की आर्थिक मदद की ओर छोटी बहन को दो सिलाई मसीन देने का वादा किया है. जाप सुप्रीमो ने घटना की जाँच CBI से कराने की माँग की एवं गुलनाज की माँ को आश्वासन दिलाया की दोषियों का स्पीडी ट्रायल कर सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाने में सहयोग किया जाएगा.