Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

रसूलपुर हबीब गाँव की घटना की जाँच CBI के द्वारा होनी चाहये- पप्पू यादव

पीड़ीत परिवार से मिलने पहुँचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष,सरकार से CBI जाँच कराने की माँग की जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव रविवार को चाँदपूरा ओपी के रसूलपुर हबीब पहुँचे जहां कुछ दिनो पहले गुलनाज नामक युवती को ज़िंदा जला कर मार दिया गया था. गुलनाज की माँ को पप्पू यादव ने 20 हज़ार की आर्थिक मदद की ओर छोटी बहन को दो सिलाई मसीन देने का वादा किया है. जाप सुप्रीमो ने घटना की जाँच CBI से कराने की माँग की एवं गुलनाज की माँ को आश्वासन दिलाया की दोषियों का स्पीडी ट्रायल कर सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाने में सहयोग किया जाएगा.

दिल्ली हिंसाः UAPA के तहत उमर और शरजील के खिलाफ 930 पेज की चार्जशीट दाखिल

 उमर खालिद और शरजील इमाम के अलावा फैजान का नाम भी चार्जशीट में शामिल है. दिल्ली पुलिस की ओर से कड़कड़डूमा कोर्ट में तकरीबन 930 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. 930 पेज की चार्जशीट में 197 पेज चार्जशीट है तो 733 पेज में दस्तावेज हैं. उमर खालिद और शरजील इमाम के अलावा फैजान का नाम भी चार्जशीट में शामिल है.  दिल्ली में फरवरी में हुई हिंसा की साजिश के आरोप में JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को आतंकरोधी कानून अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत चार्जशीट दाखिल की है. दिल्ली पुलिस की ओर से कड़कड़डूमा कोर्ट में तकरीबन 930 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. 930 पेज की चार्जशीट में 197 पेज चार्जशीट है तो 733 पेज में दस्तावेज हैं. उमर खालिद और शरजील इमाम के अलावा फैजान का नाम भी चार्जशीट में शामिल है. चार्जशीट फैजान खान के खिलाफ भी की गई है जिस पर हिंसा में शामिल लोगों को फर्जी सिम कार्ड दिलवाने का आरोप है. आईपीसी की धारा 13/16/17/18 UAP act, 120B, 109, 114,201, 124A, 147,148,149, 153A, 186, 420 समेत कई गंभीर धाराओं में चार्जशी...

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में जहरीली शराब से 6 की मौत, 15 लोग अस्पताल में भर्ती

प्रशासन ने शराब के ठेके को सील कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.   उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. सभी बीमारों को नजदीकी स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई है. प्रशासन ने शराब के ठेके को सील कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.  स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ितों ने पिछली रात देशी शराब की दुकानों से शराब खरीदी थी, जिसे पीने के बाद लोग बीमार पड़ गए.  हालांकि, जिले के जिलाधिकारी मौत के कारणों पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह बताई जा सकती है. पुलिस ने प्रथम द्रष्टया साक्ष्यों के आधार पर देशी शराब की दुकान चलाने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.  प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्न गोस्वामी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि फूलपुर थाने के अमीलिया गांव में अधिकारियों की टीम सूचना पाते ही भेज दी गई थी. शुरुआत में चार लोगों...

बीए की छात्रा बनी एक दिन की कोतवाल, चार्ज संभालते ही दिखा ताबड़तोड़ एक्शन

 गाजीपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुष्मिता यादव को शासन के निर्देश पर शहर कोतवाल विमल मिश्रा ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया.  गाजीपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुष्मिता यादव को शासन के निर्देश पर शहर कोतवाल विमल मिश्रा ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया. साथ ही कोतवाल उनके सहयोगी के रूप में कार्य करते नजर आए. इतना ही नहीं, कोतवाल का सीयूजी नंबर भी सुष्मिता के पास रहा. अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बीए की छात्रा एक दिन के लिए कोतवाल बनाई गई. कोतवाली का चार्ज संभालते ही छात्रा के सामने पांच मामले आए, जिनमें दो मामलों में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए, तो वहीं तीन मामलों में संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को जांच कर अग्रिम कार्रवाई के लिये कहा. बता दें कि बाल एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर हर जिले में किसी होनहार छात्रा को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया.  गाजीपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर...

बेकसूर मुस्लिमों और दलितों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा UAPA: ओवैसी

 ओवैसी ने कहा UAPA कानून का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यूएपीए खराब कानून है जिसका इस्तेमाल निर्दोष मुस्लिमों, दलितों और सरकार पर सवाल खड़े करने वालों के खिलाफ किया जाता है.  ओवैसी ने ट्वीट किया, यह साफ हो चुका है कि अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) एक कठोर कानून है और इसका इस्तेमाल केवल निर्दोष मुस्लिमों, दलितों और असंतुष्टों को कैद करने के लिए किया जाता है. दशकों से मुस्लिम और दलित युवाओं पर अत्याचार और उन्हें कलंकित करने के लिए 'रेडिक्लाइजेशन' का इस्तेमाल किया जाता रहा है. यह विश्वास करना मुश्किल है कि अब यह "धर्म तटस्थ" होने जा रहा है. बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री ने लिंचिंग करने वालों को माला पहनाकर स्वागत किया था. आतंकवाद के मामलों में आरोपी बीजेपी की एक सांसद ने गांधी के हत्यारे के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

22 साल के शख्स की तीन बीवियां, तीनों मिलकर खोज रहीं चौथी पत्नी

  22 साल के शख्स की तीन बीवियां, तीनों मिलकर खोज रहीं चौथी पत्नी  एक शख्स ने तीन शादियां की. तीनों पत्नियां उसके साथ रहती हैं. अब तीनो बीवियां मिलकर उसके लिए चौथी बीवी खोज रही हैं. ये कहानी है पाकिस्तान के सियालकोट की. इस समय सियालकोट समेत पूरे पाकिस्तान में इस मामले पर चर्चा हो रही है. हालांकि, मुस्लिम समुदाय में एक से अधिक शादियां नई बात नहीं है लेकिन तीन पत्नियों द्वारा चौथी की खोज करना हैरान करता है. शख्स ने तीन शादियां की. तीनों पत्नियां उसके साथ रहती हैं. अब तीनो बीवियां मिलकर उसके लिए चौथी बीवी खोज रही हैं. ये कहानी है पाकिस्तान के सियालकोट की. इस समय सियालकोट समेत पूरे पाकिस्तान में इस मामले पर चर्चा हो रही है. हालांकि, मुस्लिम समुदाय में एक से अधिक शादियां नई बात नहीं है लेकिन तीन पत्नियों द्वारा चौथी की खोज करना हैरान करता है. 

NEET मे 600 अंक लाने वाले कदमा के छात्र ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

NEET मे 600 अंक लाने वाले कदमा के छात्र अभिषेक कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज में दाखिले की अपील की  टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल के बेटे ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड के मेडिकल कॉलेज में दाखिले की अपील की  कदमा निवासी छात्र अभिषेक कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड के मेडिकल कॉलेज में दाखिले की अपील करते हुए केंद्र सरकार से बात करने की गुजारिश की टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल के बेटे ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड के मेडिकल कॉलेज में दाखिले की अपील की

सऊदी अरब में कंपनियों में काम करने वालो के लिए ख़ुशख़बरी

सभी कामगारों को मिलेगा बोनस,  सऊदी  मंत्रालय का बड़ा फैसला   अगर कोई कामगार 2 साल से लेकर 5 साल के बीच किसी भी कंपनी में नौकरी करता है तो वो दो तिहाई बोनस लेने का हक़ रखता है , अगर कोई भी कामगार 5 साल से लेकर 10 साल के बीच किसी भी कंपनी में नौकरी कर चूका है तो वो 100 प्रतिशत बोनस लेने का हक़ रखता है, अगर किसी कर्मचारी को काम पर से जबरदस्ती हटाया जाता है तब भी वो 100 प्रतिशत बोनस लेने का हक़ रखता है  सऊदी अरब के मंत्रालय ने इसे सभी कंपनियों को यह बोनस देने के लिए जरूरी करार किया है ,अगर कोई भी कामगार कंपनी की सभी शर्तो को पूरा करता है जो नौकरी के वक़्त उससे एग्रीमेंट किया गया था तो तभी वो एक तिहाई बोनस लेने का हक़ रखता है। सऊदी अरब में कंपनियों में काम करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है , अगर आप भी सऊदी अरब में कंपनियों में काम करते है तो यह खबर जरूर पढ़े। जो भी कामगार सऊदी अरब में कंपनियों में काम करते थे और अब वे सऊदी अरब छोड़कर अपने घर आ रहे है या फिर दूसरी कंपनियों में जा रहे है ऐसे सभी कामगारों को सऊदी अरब की हुकूमत ने राहत देते हुए कहा , की ऐसे सभी कामगारों को बोनस दिया जा...

भाजपा नेताओं के द्वारा वीर बिरसा मुंडा की स्मृति और पत्थलगड़ी के ऊपर टिप्पणी के बाद आदिवासी और झारखंडी समाज गुस्से में

  जमशेदपुर शहीद सम्मारक समिति ने जमशेदपुर के विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के साथ आज दिनांक 17/11/2020 को बैठक बारीडीह में सम्पन्न हुआ.  जमशेदपुर, शहीद सम्मारक समिति ने जमशेदपुर के विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के साथ आज दिनांक 17/11/2020 को बैठक बारीडीह में सम्पन्न हुआ.  बैठक में मुख्यरूप से बिरसा मुंडा के नाम से साकची गोलचक्कर का नामकरण और बिरसा मुंडा के स्मृति में पत्थलगड़ी विषय पर समीक्षा किया गया.बैठक में सभी ने कहां कि 15 नवंबर के कार्यक्रम के बाद भाजपा के नेताओं ने जो वीर बिरसा मुंडा के स्मृति में पत्थलगड़ी के ऊपर जिस तरह से टिप्पणी किया है इसका पूरा आदिवासी/झारखंडी समाज निन्दा करती है. साथ ही कहाँ कि यह गैर जरूरी और अवांछनीय वयान है.  आदिवासी/झारखंडी समाज के इस रूढ़िप्रथा (पत्थलगड़ी) को पांचवीं अनुसूची एंव पेसा कानून में भी मान्यता है और हमारे और यह परंपरा हजारों बर्षों से चले आ रहे हैं. जैसे की ज्यादातर आदिवासी/झारखंडी समुदायों में बूढ़ा बाबा/मरांग बुरु (आदि देवता/बड़ा पहाड़) को मानते है. वहां भी पत्थर का ही पूजा होता है. मरने के बाद, अपने जमीन के सीमांकन,...

ओवैसी की निगाहें बंगाल चुनाव पर

BIhar चुनाव के बाद ओवैसी के रडार पर अब पश्चिम बंगाल :प्रेस रिव्यू  बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब अगले साल की पहली छमाही में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी जल्दी ही घोषणा कर सकती है. बिहार विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एआईएमआईएम ने पांच सीटें हासिल की हैं. पार्टी को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि उनके कारण दूसरी पार्टियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.  उन्होंने कहा, "हम देखेंगे कि ममता बनर्जी हमारे ख़िलाफ़ लड़ने का तय करती हैं या फिर हमारे साथ लड़ने का. साल 2019 में उन्होंने हमसे बीजेपी को रोकने के लिए साथ देने के लिए कहा था लेकिन हो नहीं सका."

एसएसपी की फेक आईडी बनाने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

एसएसपी की फेक आईडी बनाने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर, फेसबुक के जवाब का इंतजार जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन की फोटो का इस्तेमाल कर एसएपी जमशेदपुर के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. यह एफआईआर साइबर थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक के बयान पर बिष्टुपुर थाना में दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस फेसबुक आईडी के यूआरएल पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि पुलिस फेसबुक को किए गए ई-मेल के जवाब का इंतजार कर रही है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही कार्रवाई शुरु कर दी थी. पुलिस ने फेसबुक से ई-मेल द्वारा संपर्क कर बनायी गयी आईडी की जानकारी मांगी थी. हालांकि एसएसपी के मुताबिक फेसबुक से जवाब आने में कभी-कभी एक महीने तक का भी समय लग जाता है. ज्ञात हो कि बीते दिनों जिले के एसएसपी डॉ एम तामिल वाणन की फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक में फेक आईडी बना ली गयी थी

सरना बिल सरकार द्वारा पारित कर केंद्र को भेजने पर जमशेदपुर के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

सरना आदिवासी धर्म कोड बिल को विधानसभा में पारित कर केंद्र को भेजकर झारखंड सरकार ने झारखंडी मुद्दों के प्रति अपना प्रतिबद्धता दर्शाया है: झारखंडी समाज जमशेदपुर, आज दिनांक 12/11/2020 को झारखंडी समाज के बैनर तले जमशेदपुर के विभन्न राजनीति सामाजिक संगठनों के द्वारा झारखंड विधानसभा में सरना आदिवासी धर्म कोड को विशेष सत्र बुलाकर पारित कर केंद्र को भेजने के लिए झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही खुसी का इजहार करते हुए साकची गोलचक्कर, बिरसा चौक में एक क्विंटल लड्डू भी बांटा. ढोल नगाड़े बजाकर इस बिल का स्वागत किया गया.  मौके पर वक्ताओं में कहां कि अलग धर्म कोड के लिए वर्षों से संघर्ष चल रहा था. वर्षों के मांग को झारखंड सरकार ने बिल पारित कार झारखंडी मुद्दों के प्रति अपना प्रतिबद्धता दर्शाया है. आज झारखंड सरकार ने विधानसभा में पारित कर केंद्र सरकार को भेजने के लिए बधाई. साथ ही कहाँ कि आदिवासियों को सभी धर्मों के लोग छिना झपटी करते रहे. जबकि आदिवासियों का आस्था प्रकृति केन्द्रित है. यह कोड लागू होने से झारखंडियों को एक अलग पहचान मिलेगा.  वक्ताओं ने बताया कि सरना आदिवासी कोड के...

Urdu Day के अवसर पर सजी मुशायरे की महफिल

विश्व उर्दू  दिवस के अवसर पर APJA URDU HIGH KALAM SCHOOL मे  सजी मुशायरे की महफिल  अध्यक्ष: मेहताब अनवर  विशिष्ट अतिथि: डॉ। मुहम्मद रियाज, प्रिंसिपल, करीम सिटी कॉलेज  गेस्ट ऑफ ऑनर: डॉ। अजय मिश्रा    तथा  पिता सुरेश मिंज  मॉडरेटर: सफ़ियुल्लाह सफ़ी  साभार: मुहम्मद ताहिर  निदेशक एपीजेए एच / स्कूल और इंटर कॉलेज।  प्रबंधन में सहायता: डॉ। अफरोज शकील  काव्य पाठ की शुरुआत में, गोहर अजीज ने उर्दू के प्रति समाज को आकर्षित करने की बात कही।  विशिष्ट अतिथि ने कविता में भाग लेने वाले सभी कवियों की प्रशंसा की और विशेष रूप से कवियों की नई पीढ़ी के संबंध में अपनी संतुष्टि और खुशी व्यक्त की।  सभी कवियों को उनके हाथों से मोमेंटो दिया गया। A.P.J.A Kalam Urdu High School  मे सजी मुशायरे की महफिल  जिसमे शायरों के कलाम इस तरह थे.... یہاں  ظلم و تشدد  کے  ہوئے  ہیں واقعے اتنے کہ سب کے سب لگے ہیں بھائی چارے کو مٹانے میں             *سرفراز شاد* ہر  سمت  برائی...

नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा - मैं ब्रेकर नहीं बनूंगा, मैं एक कनेक्टिंग राष्ट्रपति बनूंगा

Joe Biden ने कहा मै तोड़ने की बात नहीं हमेशा जोड़ने की बात करूंगा   अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए जो बिडेन कहते हैं - मैं नहीं टूटूंगा, मैं एकजुट होऊंगा डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने शनिवार को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प (अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020) को हराया।  डोनाल्ड ट्रम्प)।  उन्होंने राष्ट्रपति पद की कठिन दौड़ में डोनाल्ड ट्रम्प को हराया है।  राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए, बिडेन ने कहा, "मैं वादा करता हूं कि मैं ब्रेकर नहीं, बल्कि एक राष्ट्रपति बनूंगा।"  नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, "इस देश के लोगों ने स्पष्ट रूप से हमें जीत लिया है।  हमने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव अब तक के सबसे अधिक वोटों से जीता है। '  जो बिडेन ने चुनाव में संयुक्त राज्य अमेरिका के डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के लाल-नीले नक्शे पर भी प्रतिक्रिया दी।  "मैं एक राष्ट्रपति बनने जा रहा हूं जो लाल और नीले अमेरिकी प्रांतों को नहीं देखता है, वह पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका को देखता है," उन्होंने ...

इस्लाम नगर कपाली मस्जिद प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर हुआ संपन्न

कपाली के अकबरिया अब्बासिया मस्जिद में संपन्न हुआ नेत्र शिविर, पूर्णिमा नेत्रालय और जन सहयोग ऑर्गेनाइजेशन ने निभाई साझेदारी आज दिनांक 7 नवंबर 2020 जन सहयोग ऑर्गनाइजेशन और पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन इस्लाम नगर के अकबरिया अब्बासिया मस्जिद में किया गया. जन सहयोग ऑर्गेनाइजेशन कोपाली क्षेत्र में 2017 से काम करते आ रहा है और हर साल इस तरह गरीबों के लिए निशुल्क कैंप करवाता है.  संस्था के शारिक अनवर ने बताया कि आज 25 लोगों ने इस निशुल्क कैंप मे अपने आंख का चेकअप करवाया जिसमें कि 5 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद निकला इन लोगों का संस्था के द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जाएगा.  आज के शिविर में जन सहयोग ऑर्गेनइजेशन के सदर कमर एकबाल, महासचिव सैयद ज़ाहिद कोषाध्यक्ष श्री शारिक अनवर, जिया भाई,आकिब,   शब्बीर, औरंगजेब,  फिरोज खान मौजूद थे

Jharkhand: नहीं होंगे 8वीं के कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम, ग्रेस मार्क्‍स से पास होंगे छात्र 

  Jharkhand: नहीं होंगे 8वीं के कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम, ग्रेस मार्क्‍स से पास होंगे छात्र  JAC 8th Board Result 2020: झारखंड में कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 24 जनवरी, 2020 से आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के 5 लाख से अधिक उम्मीदवार इस साल कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. JAC 8th Board Result 2020: झारखंड में कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 24 जनवरी, 2020 से आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के 5 लाख से अधिक उम्मीदवार इस साल कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. JAC 8th Board Result 2020: झारखंड के 8वीं कक्षा के वे छात्र जो इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए थे, उन्हें अब इस साल कंपार्टमेंट एग्‍जाम में नहीं बैठना होगा. राज्‍य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 04 नवंबर को कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट को पुन: प्रकाशित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. उन्‍होनें यह भी कहा कि जो छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके थे, उन्हें 20% ग्रेस मार्क्‍स देकर पास किया जाएगा त...

गुलरेज बनाए गए सीमांचल के चुनावी कोर्डिनेटर

  बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के कॉर्डिनेटर गुलरेज अख्तर अंसारी को सीमांचल का कोर्डिनेटर बनाया गया  पेशे से वकील बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोऑर्डिनेटर गुलरेज अख्तर अंसारी को सीमांचल का चुनावी कॉर्डिनेटर बनाया गया    इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के  चाईबासा लोकसभा के प्रभारी रूहुल जमील अहमद ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही कांग्रेस नेतृत्व एवं अल्पसंख्यक विभाग के केंद्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद का शुक्रिया अदा किया कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं डॉ अजय कुमार का आभार व्यक्त किया

टाटा से छपरा के लिए चलेगी ट्रेन

  टाटा छपरा ट्रेन 5 नवंबर से दौड़ने लगेगी पटरी पर  टाटानगर को बिहार से जोड़ने वाली प्रसिद्ध रेलगाड़ी टाटा छपरा गुरुवार 5 नवंबर से पटरी पर फिर से दौड़ने लगेगी इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे टाटा से चलकर यह ट्रेन छपरा तक जाएगी और छपरा इसका अंतिम स्टेशन होगा  टाटानगर से ट्रेन रात्रि 9:25 पर खुलेगी और छपरा से इसके खुलने का समय दोपहर 12:35 पर होगा दीपावली और छठ को देखते हुए सरकार ने इस ट्रेन को चलाने का फैसला किया टाटानगर को बिहार से जोड़ने वाली प्रसिद्ध रेलगाड़ी टाटा छपरा गुरुवार 5 नवंबर से पटरी पर फिर से दौड़ने लगेगी इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे टाटा से चलकर यह ट्रेन छपरा तक जाएगी और छपरा इसका अंतिम स्टेशन होगा

मशहूर शायर मुनव्वर राना के ऊपर हुई FIR दर्ज

फ्रांस में शिक्षक की हत्या के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की थी शायर मुनव्वर राना ने,अब भारत में दर्ज हुई FIR फ़्रान्स में   मोहम्मद साहब का विवादित कार्टून दिखाए जाने पर जिस शिक्षक की हत्या कर दी गई थी उस के समर्थन में उतरे शायर मुनव्वर राना और कहा कि फ्रांस में जो हुआ गलत हुआ शिक्षक को विवादित कार्टून नहीं दिखाना चाहिए था अगर उसे कार्टून ही दिखाना था तो आदम का दिखाती ईशा का दिखाती दाऊद(नबी ) का दिखाता इसी बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के हजरतगंज थाने में शायर मुनव्वर राना के ऊपर एफ आई आर दर्ज हो गयी 

ST, Sc, OBC और Minorities मे भाईचारा निर्माण के लिए चिंतन बैठक की गयी

पटमदा के काकीडीह पंचायत में हुई बैठक, भाईचारा निर्माण के ऊपर हुई चिंतन कल दिनांक 01 नवंबर पटमदा के काकीडीह पंचायत में ST, SC, OBC और माइनॉरिटी में भाईचारा निर्माण के लिए और उनके हक और अधिकार दिलाने को लेकर एक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें काकीडीह गांव के बुद्धिजीवी और समाजसेवी लोग शामिल हुए, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रताप कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में काशिफ रज़ा सिद्दीकी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन टुडू जी ने किया। शिविर में काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी जे बताया कि इस देश क्व 85% जनसंख्या जो मूलतः अपने हक़ और अधिकार से वंचित है उनके बीच जागृति फैलाने की बहुत अधिक ज़रूरत है, भारत के ST, SC, OBC और माइनॉरिटीज की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति दयनीय है जिसका कारण कोई और नही बल्कि हम खुद है, बिना इन्हें जागरूक किये इसका विकास संभव नही है। प्रताप यादव ने बताया कि भारत में बहुजन समाज की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हम सबको मिलकर भाईचारा का निर्माण करना होगा, और मिलकर संघर्ष करना होगा।

काशीडीह में सम्पन्न हुई 60 गाँव के ग्राम प्रधानों की बैठक

भारी वाहन चालक प्रशिक्षण के सम्बंध में हुई बैठक, 60 गाँव के ग्राम प्रधानों ने लिया हिस्सा. आज दिनांक 01/11/2020 को कांशीडीह ग्राम सभा के आह्वान पर गांव कांशीडीह में 60 गांवों के ग्राम प्रधानों उनके प्रतिनिधियों एवं विभन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों का बैठक सम्पन्न हुआ.  बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किया गया ● कांशीडीह ग्राम में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र योजना का कांशीडीह ग्राम सभा ने खारिज करती है. ● जमीन बचाने के लिए कांशीडीह जमीन बचाओ संघर्ष समिति बनाया गया. ● केंद्रीय जनजातीय आयोग को संज्ञान में लेने के लिए प्रत्राचार किया जाएगा.  ● नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून को संज्ञान में लेने के लिए प्रत्राचार किया जाएगा.  ● जनजातीय प्रमर्षदतीय परिषद TAC कक संज्ञान में लेने के लिए प्रत्राचार किया जाएगा.  ● मुख्यमंत्री, कल्यानमंत्री, परिवहन मंत्री एवं राज्यपाल को योजना को रद्द करने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा. ● राज्यपाल, मुख्यमंत्री, TAC को भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून 2018 एवं भूमि बैंक नीति को निरस्त करने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा.  ● उक्त योजना को रद्द करवाने के लिए धरना प्रर...