कपाली के अकबरिया अब्बासिया मस्जिद में संपन्न हुआ नेत्र शिविर, पूर्णिमा नेत्रालय और जन सहयोग ऑर्गेनाइजेशन ने निभाई साझेदारी
आज दिनांक 7 नवंबर 2020 जन सहयोग ऑर्गनाइजेशन और पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन इस्लाम नगर के अकबरिया अब्बासिया मस्जिद में किया गया. जन सहयोग ऑर्गेनाइजेशन कोपाली क्षेत्र में 2017 से काम करते आ रहा है और हर साल इस तरह गरीबों के लिए निशुल्क कैंप करवाता है.
संस्था के शारिक अनवर ने बताया कि आज 25 लोगों ने इस निशुल्क कैंप मे अपने आंख का चेकअप करवाया जिसमें कि 5 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद निकला इन लोगों का संस्था के द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जाएगा.
आज के शिविर में जन सहयोग ऑर्गेनइजेशन के सदर कमर एकबाल, महासचिव सैयद ज़ाहिद कोषाध्यक्ष श्री शारिक अनवर, जिया भाई,आकिब,
शब्बीर, औरंगजेब, फिरोज खान मौजूद थे
Comments
Post a Comment