सभी कामगारों को मिलेगा बोनस, सऊदी मंत्रालय का बड़ा फैसला
अगर कोई कामगार 2 साल से लेकर 5 साल के बीच किसी भी कंपनी में नौकरी करता है तो वो दो तिहाई बोनस लेने का हक़ रखता है , अगर कोई भी कामगार 5 साल से लेकर 10 साल के बीच किसी भी कंपनी में नौकरी कर चूका है तो वो 100 प्रतिशत बोनस लेने का हक़ रखता है, अगर किसी कर्मचारी को काम पर से जबरदस्ती हटाया जाता है तब भी वो 100 प्रतिशत बोनस लेने का हक़ रखता है
सऊदी अरब के मंत्रालय ने इसे सभी कंपनियों को यह बोनस देने के लिए जरूरी करार किया है ,अगर कोई भी कामगार कंपनी की सभी शर्तो को पूरा करता है जो नौकरी के वक़्त उससे एग्रीमेंट किया गया था तो तभी वो एक तिहाई बोनस लेने का हक़ रखता है।
सऊदी अरब में कंपनियों में काम करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है , अगर आप भी सऊदी अरब में कंपनियों में काम करते है तो यह खबर जरूर पढ़े। जो भी कामगार सऊदी अरब में कंपनियों में काम करते थे और अब वे सऊदी अरब छोड़कर अपने घर आ रहे है या फिर दूसरी कंपनियों में जा रहे है ऐसे सभी कामगारों को सऊदी अरब की हुकूमत ने राहत देते हुए कहा , की ऐसे सभी कामगारों को बोनस दिया जाएगा। जिस भी कर्मचारी ने किसी भी कंपनी में कम से कम दो साल काम किया हो और अब दो साल के बाद वो उस कंपनी को छोड़ना चाहता हो तो कंपनी उसे बोनस देगी और इसका फायदा सभी कंपनियों में काम करने वाले उठा सकते है।
Comments
Post a Comment