पटमदा के काकीडीह पंचायत में हुई बैठक, भाईचारा निर्माण के ऊपर हुई चिंतन
कल दिनांक 01 नवंबर पटमदा के काकीडीह पंचायत में ST, SC, OBC और माइनॉरिटी में भाईचारा निर्माण के लिए और उनके हक और अधिकार दिलाने को लेकर एक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें काकीडीह गांव के बुद्धिजीवी और समाजसेवी लोग शामिल हुए, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रताप कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में काशिफ रज़ा सिद्दीकी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन टुडू जी ने किया।
शिविर में काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी जे बताया कि इस देश क्व 85% जनसंख्या जो मूलतः अपने हक़ और अधिकार से वंचित है उनके बीच जागृति फैलाने की बहुत अधिक ज़रूरत है, भारत के ST, SC, OBC और माइनॉरिटीज की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति दयनीय है जिसका कारण कोई और नही बल्कि हम खुद है, बिना इन्हें जागरूक किये इसका विकास संभव नही है।
प्रताप यादव ने बताया कि भारत में बहुजन समाज की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हम सबको मिलकर भाईचारा का निर्माण करना होगा, और मिलकर संघर्ष करना होगा।
Comments
Post a Comment