विधायक बंधु तिर्की ने किया ऐलान, 14 अक्तूबर को पूर्वी सिंहभूम के हर प्रखंड में ज़मीन लूटपाट के ख़िलाफ़ होगा प्रदर्शन आज कदमा भाटिया बस्ती में झारखंड जनतांत्रिक महासभा द्वारा आयोजित झारखंडियों के जमीन लूट विषय पर उलगुलान विषय पर संगोष्टि आयोजित किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में मांडर के विधायक बंधु तिर्की थे. बंधु तिर्की ने बताया कि रघुवर सरकार के समय बड़े पैमाने पर ऑनलाइन के माध्यम से झारखंडियों के जमीन का घोटाला हुआ है. इसके खिलाफ झारखंड के तमाम जन संगठनों को मिलकर उलगुलान करने का आह्वान करने का आह्वन किया. कार्यक्रम में घोषणा किया कि 14 अक्टूबर को शहीद देवेंद्र माझी के शहादत दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के सभी 12 प्रखंडों पर जमीन संबंधी मामलों को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा. संगोष्टि में निम्न प्रस्ताव पारीत किया गया. 1) वर्तमान स्थानीय नीति को बदलकर 1932 के खतियान को आधार मानकर नया स्थानीय नीति बनाने की माँग करते हैं। 2) बाहरियों द्वारा झारखंडी लोगो का हो रहे जमीन लूट का विरोध करते हैं तथा झारखंडी लोगो के लूटे हुए जमी...