Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

झारखंड में जमीन लूट के खिलाफ अब होगा उलगुलान : बंधु तिर्की

विधायक बंधु तिर्की ने किया ऐलान, 14 अक्तूबर को पूर्वी सिंहभूम के हर प्रखंड में ज़मीन लूटपाट के ख़िलाफ़ होगा प्रदर्शन आज कदमा भाटिया बस्ती में झारखंड जनतांत्रिक महासभा द्वारा आयोजित झारखंडियों के जमीन लूट विषय पर उलगुलान विषय पर संगोष्टि आयोजित किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में मांडर के विधायक बंधु तिर्की थे.  बंधु तिर्की ने बताया कि रघुवर सरकार के समय बड़े पैमाने पर ऑनलाइन के माध्यम से झारखंडियों के जमीन का घोटाला हुआ है. इसके खिलाफ झारखंड के तमाम जन संगठनों को मिलकर उलगुलान करने का आह्वान करने का आह्वन किया.  कार्यक्रम में घोषणा किया कि 14 अक्टूबर को शहीद देवेंद्र माझी के शहादत दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के सभी 12 प्रखंडों पर जमीन संबंधी मामलों को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा.  संगोष्टि में निम्न प्रस्ताव पारीत किया गया.  1) वर्तमान स्थानीय नीति को बदलकर 1932 के खतियान को आधार मानकर नया स्थानीय नीति बनाने की माँग करते हैं। 2) बाहरियों द्वारा झारखंडी लोगो का हो रहे जमीन लूट का विरोध करते हैं तथा झारखंडी लोगो के लूटे हुए जमी...

जमशेदपुर में मनाया गया ईश्वर च्न्द्र विध्यासागर का जयंती

जमशेदपुर, आज दिनांक 26/09/2020 को पैरोकार संस्था के द्वारा भिलाईपहाड़ी गांव के विषयडीह टोला में ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जयंती मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और अलग झारखण्ड राज्य आंदोलनकारी नेता बाबू नाग उपस्थित थे.  मौके पर पैरोकार संस्था द्वारा 25 ग्रामीण छात्रों को पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया.  बच्चों ने विद्यासागर के जीवनी के बारे में बताया. बच्चों ने स्वय से बनाया गया गुलदस्ता अतिथियों को दिया.  आंदोलनकारी बाबू नाग ने कहां कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर ब्राम्हण होकर ब्राम्हणवाद का विरोध किया था. बालविवाह और विधवाविवाह के खिलाफ उन्होंने व्यापक आंदोलन चलाया था. आंदोलन के फलस्वरूप बाद में कानून बना. विधायक मंगल कालिंदी ने कहां कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने अपने नाम के अनुरूप वंचित जनों को विद्या देने का काम किया था.  पैरोकार संस्था के गोपाल कुमार ने कहां कि पैरोकार संस्था ग्रामनचंल क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. मौके पर मुख्यरूप से कांति मोहंती, दीपक रंजीत, गंगाराम सोरेन, दीपा कुमार, अजय मे...

जमशेदपुर में सरना धर्म कोड लागू करने के माँग ने पकड़ा तूल

जमशेदपुर में सरना कोड लागू करने का फिर से उठा एक बार माँग, झारखंडी समाज ने कहा सरना कोड नही तो जनगणना नही आज दिनांक 20/09/2020 को झारखंडी समाज की ओर से आदिवासी धर्म कोड के माँग पर एग्रिको फुटबाल मैदान से लेकर बिरसा चौक, साकची गोलचक्कर तक पदयात्रा निकाला गया.  भारतीय संविधान में देश के आदिवासियों का अनुसूचित जनजातियों की सूची में रखा गया है. इस सूची के अनुसार अनुसूचित जनजातियों की पहचान सुरक्षा एवं अधिकारों की गारंटी के लिए संविधान के मौलिक अधिकारों की धाराओं 25, 29 एवं 342 में वर्णित है. आदिवासी कोड झारखंड राज्य में विभिन्न आदिवासी समुदाय में निवास करते हैं उनका अस्तित्व उनकी पहचान भाषा संस्कृति प्रथा परंपरा धार्मिक सामाजिक एवं रीति रिवाजों की सुरक्षा तथा गारंटी के लिए आदिवासी कोड झारखंड विधानसभा में चालू सत्र में पास करा कर केंद्र सरकार को भेजने की माँग करते हैं. आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से कार्तिक मुखी, संजीव यादव, अनूप रविदास, भोला रविदास, सुमन मुखी, बलराम कर्मकार, राजू कर्मकार, गीता सुंडी, दिनकर कच्छप, सूरा गागराई, विकास कुमार रविदास, बाबू नाग, दीपक रंजीत अजित तिर्की मुख्यर...

टाटा स्टील के कर्मचारी ने आज़ाद बस्ती की महिला को डोनेट किया प्लाज़्मा

टाटा स्टील कर्मचारी मोतीलाल ने दूसरी बार किया अपना प्लाज़्मा डोनेट, इस बार आज़ादबस्ती की महिला को दान दिया अपना प्लाज़्मा आज दिनांक 13/9/20 को कदमा उल्यान निवासी मोतीलाल देवांगन ने आज़ादबस्ती निवासी माज़्दा ख़ातून को अपना प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत का एक मिसाल पेश किया है. कल से ही सोशल मीडिया पर लोग B+ प्लाज़्मा के डोनर की तलाश में लगातार पोस्ट कर रहे थे , आज जैसी ही ये बात कदमा निवासी ३३ वर्षीय मोतीलाल तक पहुँची तो तुरंत उन्होंने ब्लड बैंक आकर इंसानियत का मिसाल पेश करते हुए अपना प्लाज़्मा डोनेट किया. हमारे जर्नलिस्ट अनसार हुस्सैन ने उन्हें शूक्रिया अदा करने के लिय फ़ोन किया तो पता चला कि कोरोना नेगेटिव होने के बाद उन्होंने दूसरी बार आज अपना प्लाज़्मा डोनेट किया है. इस पूरे क्रम को मुकम्मल करने में मानगो के एकता वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन के नेयाज़ उर्फ़ बबलू ने एक अहम भूमिका निभाया है. 

झारखंड जनतांत्रिक सभा ने विधायक बंधु तिर्की से किया मुलाक़ात

जमशेदपुर के ज़मीन सम्बंधित मसलों पर माँदर के विधायक को  कराया अवगत, विधायक से जमशेदपुर आने का किया गुज़ारिश आज दिनक 10/09/2020 को झारखंड जनतांत्रिक महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में जमीन संबंधी मामलों को लेकर मांडर के विधायक बंधु तिर्की के रांची स्थित आवास पर जाकर मुलाकात किया.  महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने बंधु तिर्की द्वारा आगामी 15 सितंबर को होने वाले अँचल घेराव कार्यक्रम आंदोलन का स्वागत किया साथ ही इससे आगे ले जाकर झारखण्ड स्तरीय मुद्दा बनाने के लिए आग्रह किया.  साथ ही जमशेदपुर क्षेत्र में भी जमीन संबंधी मसलों पर आंदोलन के लिए विधायक बंधु तिर्की को जमशेदपुर में आने का आग्रह किया. बंधु तिर्की ने 27 सितंबर को जमशेदपुर आने का बात कहाँ.  मौके पर कृष्णा लोहार, विष्णु गोप, अजित तिर्की, दीपक रंजीत, बीरेंद्र कुमार, तीर्थनाथ आकाश, सतेंद्र सिंह, विजय राज आदि लोग उपस्थित थे.

आइए जानते है बारी मैदान के पीछे का इतिहास

प्रोफ़ेसर अब्दुल बारी के नाम पे रखा है बारी मैदान का नाम, जंगए आज़ादी में निभाय थे अहम भूमिका ⤴आइये जानते हैं कौन थे प्रोफ़ेसर अब्दुल बारी ⤵ ▶ प्रोफे़सर अब्दुल बारी 1892 को बिहार के ज़िला भोजपुर के इलाके कोइलवर के गांव शाहबाद में पैदा हुए. ▶ प्रोफे़सर अब्दुल बारी का हसबो नसब बिहार के सूफ़ी संत सैय्यद इब्राहिम मल्लिक बया रहमतुल्लाह अलैहि से जा मिलता है. ▶ इनके वालिद का नाम मोहम्मद क़ुरबान अली था. ▶ पटना कालेज और जामिया पटना (युनिवर्सटी) से आर्टस में मास्टर डिग्री की हासिल की थी. ▶ 1917 मे माहत्मा गांधी के साथ इनकी पहली मुलाक़ात हुई जब मौलामा मज़हरुल हक़ गांधी की मेज़बानी पटना मे कर रहे थे. ▶ 1921 ई. -1922 ई. -1942 ई. मे इन्होने तहरीक ए आज़ादी की जद्दोजेहद के लिए बिहार - उड़ीसा - बंगाल के मज़दुरों को मत्ताहिद किया और उन्हे एक बैनर तले लाने मे अहम  किरदार निभाया  ▶ 1920-22 मे हुए ख़िलाफ़त और असहयोग तहरीक (आंदोलन) के समय राजेंद्र प्रासाद, अनुग्रहण नारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह के साथ कंधे से कंधे मिला कर पुरे बिहार मे इंक़लाब बपा किया. ▶ 1921 मे मौलामा मज़हरुल हक़ की मेहनत और पैसे क...

जमशेदपुर में एक ओर आत्महत्या ?

  जमशेदपुर 7 सितंबर: बर्मामाइंस थानाक्षेत्र के सुनसुनिया पुल (टाटा स्टील के HSM गेट के पास स्थित पुल) पर एक व्यक्ति की लाश झूलती हुई पाई गई है। सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति की लाश लटक रही है, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। उक्त व्यक्ति की पहचान जमशेदपुर के ही बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी जोगिंदर सिंह (60 साल) के रूप में हुई है।  बताया जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी से काफी दिनों से गुजर रहे थे और पारिवारिक विवाद भी था जिस कारण परिवार से झगड़ा कर बीती रात ही घर से निकल गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए MGM अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

जाकिरनगर क़ब्रिस्तान के नय कमिटी का हुआ गठन

ज़ाकिरनगर क़ब्रिस्तान के नय कमिटी का हुआ विस्तार,मिस्टर भाई एवं झुनना भाई बने सदर व सेक्रेटेरी जमशेदपुर - आज दिनांक 6/9/2020 को ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित मानगो के जाकिरनगर क़ब्रिस्तान के बाहर एक अहम मीटिंग रखी गयी. मीटिंग में मानगो के सभी ऐक्टिव सामाजिक नवजवान मौजूद थे.सभी ने आपसी राय मश्वरे से क़ब्रिस्तान कमिटी का गठन किया जिसमें कुल 10 लोगों का चयन किया गया है. नया कमिटी इस प्रकार है 1) शामो खान - सरपरस्त 2) मुख़्तार शफ़ी (मिस्टर भाई) - सदर 3) बबलू नौशाद  - नायब सदर 4) नुरूल हक (झुनना भाई) - सेक्रेटेरी 5) काशिफ़ रज़ा खान - जोईंत सेक्रेटेरी 6) मक़बूल आलम - जोईंत सेक्रेटेरी 7) सएद तारीक़ आलम - कोषअध्यच 8) नेहाल नासिर - कोषअध्यच 9) लीगल अड्वाइज़र - हामिद रज़ा 10) सोशल मीडिया प्रभारी - अनसार हुस्सैन

साकची क़ब्रिस्तान में भेजा गया था पुरुष का शव, बेटे ने चेहरा देखा तो अंदर थी कोई महिला

पुरुष मरीज़ का शव सील पैक आया था साकची क़ब्रिस्तान, खोलने पर अंदर से निकली महिला जमशेदपुर - ओल्ड पुरुलिया रोड आज़ाद नगर थाना के क़रीब रहने वाले जनाब समीद अंसारी साहब का कोरोना की वजह से  राँची ओरमाँझी थाना के अंतर्गत ASCLEPIUS अस्पताल में देहांत हो गया था. आज उन्हें साकची क़ब्रिस्तान में दफ़न करना था,3 बजे शव पूरी तरह सील कर साकची क़ब्रिस्तान पहूँचा, लोगों ने दफ़न करने की प्रकिरया शुरू की, दफ़न करने के वक्त जब बेटे ने चेहरा देखना चाहा तो बेटा चेहरा देख कर दंग रह गया क्यूँकि अंदर समीद अंसारी साहब थे ही नही , शव किसी दूसरी महिला का था. बेटे ने जब अस्पताल मैनिजमेंट से बात किया तो पता चला  की मामला Death Body इक्स्चेंज का है. समीद अंसारी का बॉडी       उस महिला के परिजन को सौंपा जा ही रहा था की अस्पताल तक ये सूचना पहुँच गया.फ़िलहल बॉडी को लेकर समीद अंसारी के परिजन राँची वापस रवाना हो गये है.

जकिरनगर मुस्लिम क़ब्रिस्तान कमिटी हुई भंग, समाजसेवक हाजी नुरूल हक उर्फ़ झुनना को बनाया गया न्यू सेक्रेटेरी

मतलूब अनवर समेत क़ब्रिस्तान कमिति के सेक्रेटेरी अली अशरफ़ ने दिया इशतीफ़ा,नय सेक्रेटेरी के रूप में हाजी नूरूल हक़ को किया गया नियुक्त,1-2 दिन के अंदर पूरी कमिटी का होगा विस्तार  जमशेदपुर - ओल्ड पुरुलिया रोड स्तिथ जकिरनगर मुस्लिम क़ब्रिस्तान की कमिटी में आज एक बड़ा फेर बदल हुआ है,  पिछले क़यी साल से कमिटी में क़ाबिज़ सेक्रेटेरी अली अशरफ़ ओर क़ब्रिस्तान के इंचार्ज मतलूब अनवर खान ने दिया इस्तीफ़ा. जनता को संभोधित करते हुए खान ने कहा कि वो एक लम्बे समय से अपनी ख़िदमत दे रहे थे पर वो चाहते है की अब समाज के दूसरे लोग इस ज़िम्मेदारी को सम्भाले. पुराने कमिटी ने आपसी राय मशवरे से समाज सेवक हाजी नुरूल हक उर्फ़ झुनना को सेक्रेटेरी का पद भाल सम्भालने के लिए नियुक्त किया है. हक साहब ने मीडिया को संभोधित करते हुए कहा की 1-2 दिन के अंदर वो कमिटी के अन्य स्दयसो का विस्तार करेंगे ओर सभी लोग मिलकर क़ब्रिस्तान की मौजूदा ख़राब हालत को जल्द ही दुरुस्त कराएँगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल वेब्सायट का ट्विटर हैंडल हुआ हैक.

नरेंद्र मोदी का पर्सनल वेब्सायट narendra modi.in का twitter हैंडल @narendramodi_in हुआ हैक, हैकर्ज़ ने ट्वीट कर रखा अपना माँग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendra modi.in के ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in को हैक कर लिया गया है। इसके साथ ही हैकर्स ने NaMo मोबाइल एप्लिकेशन को भी हैक कर लिया है। हैकर्स ने ट्वीट कर के कोरोनावायरस रिलीफ फंड के लिए क्रिप्टोक्रेंसी (बिटक्वाइन) में दान करने की मांग की है। वहीं ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। ठीक ऐसा ही एक मामला अमेरिका में जुलाई के महीने में सामने आया था जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार Joe Biden और टेसला के संस्थापक Elon Musk के साथ यह घटना घटी थी। फिलहाल हैकर्स द्वारा किए गए सभी ट्वीट्स को हटा दिया गया है।