जकिरनगर मुस्लिम क़ब्रिस्तान कमिटी हुई भंग, समाजसेवक हाजी नुरूल हक उर्फ़ झुनना को बनाया गया न्यू सेक्रेटेरी
मतलूब अनवर समेत क़ब्रिस्तान कमिति के सेक्रेटेरी अली अशरफ़ ने दिया इशतीफ़ा,नय सेक्रेटेरी के रूप में हाजी नूरूल हक़ को किया गया नियुक्त,1-2 दिन के अंदर पूरी कमिटी का होगा विस्तार
जमशेदपुर - ओल्ड पुरुलिया रोड स्तिथ जकिरनगर मुस्लिम क़ब्रिस्तान की कमिटी में आज एक बड़ा फेर बदल हुआ है, पिछले क़यी साल से कमिटी में क़ाबिज़ सेक्रेटेरी अली अशरफ़ ओर क़ब्रिस्तान के इंचार्ज मतलूब अनवर खान ने दिया इस्तीफ़ा. जनता को संभोधित करते हुए खान ने कहा कि वो एक लम्बे समय से अपनी ख़िदमत दे रहे थे पर वो चाहते है की अब समाज के दूसरे लोग इस ज़िम्मेदारी को सम्भाले. पुराने कमिटी ने आपसी राय मशवरे से समाज सेवक हाजी नुरूल हक उर्फ़ झुनना को सेक्रेटेरी का पद भाल सम्भालने के लिए नियुक्त किया है.
हक साहब ने मीडिया को संभोधित करते हुए कहा की 1-2 दिन के अंदर वो कमिटी के अन्य स्दयसो का विस्तार करेंगे ओर सभी लोग मिलकर क़ब्रिस्तान की मौजूदा ख़राब हालत को जल्द ही दुरुस्त कराएँगे.
Comments
Post a Comment