![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2uvt05ctCFONai8pwzvQZ8I3U_tqXp4jLWG_I2RwHlx4SOs01k23Pm4H_brQ480WF9illP2-4vMef8W8bC_n6IVmIK5o_EVHjH_ocfo9MiyknTpIv7lD19-Giau1yhoW3PBnE_qKnguo/s320/1DADEC9A-2CFF-491A-8478-B93961A433B9.jpeg)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और अलग झारखण्ड राज्य आंदोलनकारी नेता बाबू नाग उपस्थित थे.
मौके पर पैरोकार संस्था द्वारा 25 ग्रामीण छात्रों को पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया.
बच्चों ने विद्यासागर के जीवनी के बारे में बताया. बच्चों ने स्वय से बनाया गया गुलदस्ता अतिथियों को दिया.
आंदोलनकारी बाबू नाग ने कहां कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर ब्राम्हण होकर ब्राम्हणवाद का विरोध किया था. बालविवाह और विधवाविवाह के खिलाफ उन्होंने व्यापक आंदोलन चलाया था. आंदोलन के फलस्वरूप बाद में कानून बना.
विधायक मंगल कालिंदी ने कहां कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने अपने नाम के अनुरूप वंचित जनों को विद्या देने का काम किया था.
पैरोकार संस्था के गोपाल कुमार ने कहां कि पैरोकार संस्था ग्रामनचंल क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
मौके पर मुख्यरूप से कांति मोहंती, दीपक रंजीत, गंगाराम सोरेन, दीपा कुमार, अजय मेहता, माणिक चालक, सूरज चालक, राकेश, रंजीत रजक, मोहित प्रामाणिक, असुतस दत्ता, पिंकी बागति, प्रीति चालक, हरदीप सिंह रिहाल आदि लोग मुख्यरूप से उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment