जमशेदपुर के ज़मीन सम्बंधित मसलों पर माँदर के विधायक को कराया अवगत, विधायक से जमशेदपुर आने का किया गुज़ारिश
आज दिनक 10/09/2020 को झारखंड जनतांत्रिक महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में जमीन संबंधी मामलों को लेकर मांडर के विधायक बंधु तिर्की के रांची स्थित आवास पर जाकर मुलाकात किया.
महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने बंधु तिर्की द्वारा आगामी 15 सितंबर को होने वाले अँचल घेराव कार्यक्रम आंदोलन का स्वागत किया साथ ही इससे आगे ले जाकर झारखण्ड स्तरीय मुद्दा बनाने के लिए आग्रह किया.
साथ ही जमशेदपुर क्षेत्र में भी जमीन संबंधी मसलों पर आंदोलन के लिए विधायक बंधु तिर्की को जमशेदपुर में आने का आग्रह किया. बंधु तिर्की ने 27 सितंबर को जमशेदपुर आने का बात कहाँ.
मौके पर कृष्णा लोहार, विष्णु गोप, अजित तिर्की, दीपक रंजीत, बीरेंद्र कुमार, तीर्थनाथ आकाश, सतेंद्र सिंह, विजय राज आदि लोग उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment