नरेंद्र मोदी का पर्सनल वेब्सायट narendra modi.in का twitter हैंडल @narendramodi_in हुआ हैक, हैकर्ज़ ने ट्वीट कर रखा अपना माँग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendra modi.in के ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in को हैक कर लिया गया है। इसके साथ ही हैकर्स ने NaMo मोबाइल एप्लिकेशन को भी हैक कर लिया है। हैकर्स ने ट्वीट कर के कोरोनावायरस रिलीफ फंड के लिए क्रिप्टोक्रेंसी (बिटक्वाइन) में दान करने की मांग की है। वहीं ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। ठीक ऐसा ही एक मामला अमेरिका में जुलाई के महीने में सामने आया था जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार Joe Biden और टेसला के संस्थापक Elon Musk के साथ यह घटना घटी थी। फिलहाल हैकर्स द्वारा किए गए सभी ट्वीट्स को हटा दिया गया है।
Comments
Post a Comment