Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

जमशेदपुर के वकील प्रकाश यादव की हुई बेरहमी से हत्या, धारदार चाकू से हत्यारों ने रेत दिया गला

वकील प्रकाश यादव की हत्या से यादव समाज समेत पूरे शहर के लोगों में आक्रोश, प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम जमशेदपुर - कल दिनांक 21 जुलाई रात के तकरीबन 11:00 बजे बिरसानगर मे जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की धारधार चाकू से गोदकर एवं गला रेत कर हत्या कर दी गई, जिससे यादव समाज समेत पूरे जमशेदपुर के लोगों में आक्रोश दिख रहा है. यादव युवा महासभा के अध्यक्ष प्रताप यादव के नेतृत्व में यादव युवा महासभा ने प्रशासन को 48 घंटे के अंदर इस हत्या के पीछे सारी साजिशों को पर्दाफाश करने एवं हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का अल्टीमेटम दिया गया है. यादव युवा महासभा के साथ-साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खान ,झारखंड केेे पूर्व मुख्यमंत्रीीी रघुवर दास नेेे भी प्रशासन से इस हत्या के पीछे जुड़े सारे तार  और साजिशों  को  जल्द से जल्द सबके सामने पर्दाफाश करने की गुहार लगाई है प्रताप यादव ने कहा अगर प्रशासन 48 घंटे के अंदर ऐसा करने में विफल होती है तो प्रशासन उन लोगों को लाइसेंस दे वह खुद अपराधी को पकड़ कर दिखाएंगे. 48 घंटे के बाद उनके संस्था द्वारा लाइसेंस आर्म्स के लिए 201 आवेदन भरा...

मानगो के मशहूर चिकित्सक डॉ सुमित के छोटे भाई ने की आत्महत्या, केपीएस मानगो का रह चुका है छात्र

कोरोना काल में नहीं थम रहा है आत्महत्याओं का सिलसिला, अब मानगो निवासी डॉ सुमित के छोटे भाई ने किया है आत्महत्या मानगो जवाहर नगर  रोड नंबर 4 निवासी  डॉ सुमित जो चेपापुल स्काई टच बिल्डिंग स्थित केयर क्लिनिक में पेशेंट देखते है और एमजीएम में कोविड-19 डिपार्टमेंट में है, आज उनके छोटे भाई 28 वर्षीय कुमार शुभम ने अपने घर में सुबह नाश्ता के बाद फांसी पर लटक कर खुद को इस दुनिया से फ़ानी कर लिया. कुमार शुभम वेस्ट बंगाल में इंजीनियर था और फिलहाल लॉकडाउन में जमशेदपुर अपने निवास पर से ही work-from-home में व्यस्त था. आज उसने किस कारणों से आत्महत्या की उसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

कोरोना काल के बीच मानगो वासियो के लिए जल आपूर्ति बना एक ओर परेशानी का सबब

अंसार हुसैन मानगो के लोगो का हाल हुआ बदहाल, कई दिनों से ठप है जल आपूर्ति  जमशेदपुर - एक ओर जहां भारत सहित पूरी दुनिया करोना काल से जूझ रहा है तो वहीं जमशेदपुर के मानगो इलाके के लोग करोना जैसे संकट में एक ओर परेशानी से परेशान हाल है।  पिछले कई दिनों से मानगो के एक बड़े इलाके में जल आपूर्ति पूरी तरह ठप है. इस परेशानी के सबब लोगो का हाल पूरी तरह बदहाल नज़र आ रहा है. कई लोग अपने रिश्तेदारों के घर जो मानगो से बाहर रहते है उनके घर पलायन करने में मजबूर हो रहे है और कई लोग लॉक डॉन में भी दूसरी जगह से पानी ढोने में मजबूर  है.  मुकामी लोगो का कहना है कि इस बुरे वक्त में मानगो वासियों को सुनने वाला कोई भी नहीं है ना तो कोई नेता आ रहा है और ना ही कोई मंत्री. लोग बदहाली में अपनी जिंदगी काट रहे है.  गैलेक्सी युथ आर्गेनाईजेशन के सदस्य सईद दिलशाद जो मानगो कुली रोड निवासी है उन्होंने कॉल पे वार्ता करते हुए अपने आस पास के लोगो का दर्द साझा किया और साथ ही साथ बताया कि पिछ्ले 4 दिनों से उनके इलाके में पानी सप्लाई बंद है और जब वह जल विभाग के सरकारी कर्मचारी से कॉल करके बात करने की कोश...

शाहीन अकैडमी जमशेदपुर ने 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए निकाला स्कॉलरशिप

शाहीन अकैडमी जमशेदपुर ने 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए किया स्कॉलरशिप का ऐलान, 18 और 26 जुलाई को होगा ऑनलाइन टेस्ट कल शाहीन अकैडमी जमशेदपुर ने अपने साकची स्थित महल प्लाजा के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की. शाहीन एकेडमी के डायरेक्टर जनाब असद उल्लाह साहब ने बताया की 10वीं और 12वीं पास छात्र जो मेडिकल और इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए शाहीन अकैडमी जमशेदपुर  ने एक सुनहरा मौका लाया है . इच्छुक छात्रों को शाहीन एकेडमी के वेबसाइट  http://Www.shaheen-jsr.com में जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा और स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा देनी होगी. ऑनलाइन स्कॉलरशिप परीक्षा 18 जुलाई  और 26 जुलाई को संपन्न किया जाएगा .स्कॉलरशिप में पास किए गए छात्र को एकेडमी 75 परसेंट तक स्कॉलरशिप देगी. एकेडमी के मार्केटिंग डायरेक्टर  उमेद दानिश ने बताया कि अकैडमी आईसीएसई सीबीएसई और जैक बोर्ड के टॉप 5 छात्रों को 100 परसेंट तक कि स्कालरशिप देगी और साथ ही साथ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत स्कॉलरशिप में छात्रों के लिए अलग से प्राव...

बिस्टुपुर फल मार्किट के दुकानदारों ने DC को पत्र लिखकर मार्केट में फिर से आग लगने से बचाने की गुजारिश की

उपायुक्त को पत्र लिखकर बिष्टुपुर फल मार्केट की जर्जर हालत से कराया वाक़्क़ीफ, प्रवेश द्वार पर कुछ दुकानदार द्वारा अवैध तरीके से कचरा डालने के मसले को रखा सामने बिस्टुपुर स्थित फल मार्केट के दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने मोहम्मद इकरामुद्दीन अंसारी की अगुवाई में आज जमशेदपुर उपायुक्त से मुलाकात किया . मार्केट के दुकानदारों ने जमशेदपुर उपायुक्त को पत्र सौपते हुए फल मार्केट के समस्याओं से अवगत करवाने का प्रयास किया। बिस्टुपुर फल मार्केट के कुछ दुकानदारो का कहना है कि मार्केट के प्रवेश द्वार पर ही कुछ अन्य दुकानदारो द्वारा अत्यधिक मात्रा में कचड़ा जमा कर देने के कारण लोगों का प्रवेश पृरी तरह से बाधित हो गया है। इस कचड़े से न केवल बाकी दुकानदारों को समस्या हो रही है बल्कि यह किसी भी बड़े अप्रिय घटना को दावत देने को काफी है। जिस जगह कचरा जमा किया जा रहा है उसके निकट ही विद्युत विभाग का उपकेंद्र मौजूद है जिसमें कचरे से आग लगने की संभावना है दुकानदारों ने उपायुक्त से गुजारिश की है कि प्रवेश द्वार पर कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से कचरा डालने पर रोक लगाएं एवं उन दुकानदारों को रास्ते में अ...

सऊदी अरब से काम से छुट्टी पर आए हुए लोगों के लिए राहत की खबर

अंसार हुसैन सऊदी अरब ने सारे प्रवासी कामगारों के लिए 3 महीने का दिया वक्त, छुट्टी पर गए हैं तो उन पर भी लागू सऊदी अरब के शासक सलमान ने पूरे सऊदी अरब में सारे कार्यालयों के प्रवासी कामगारों को लेकर संबंधित आदेश जारी किया है. नए आदेश के अनुसार सारे प्रवासियों के इकामा, एग्जिट और रिएंट्री विजा पर अब नए वैधता लागू होंगे. जो भी प्रवासी कामगार इस वक्त सऊदी के अंदर हैं उनके इकामा को अगले 3 महीने तक के लिए आगे निषुल्क बढ़ा दिया गया है अगर किसी प्रवासी कामगार के नाम पर एग्जिट वीजा या रीएंट्री वीजा जारी कर दिया गया है और वह कोविड-19 के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उसका इस्तेमाल नहीं कर पाया है तो उसको भी 3 महीने के लिए बिना किसी शुल्क के आगे बढ़ा दिया गया है. जो लोग सऊदी का वीजा रखे हैं और सऊदी अरब से बाहर हैं या छुट्टी पर गए हैं उनके रीएंट्री और एग्जिट वीजा को भी लॉकडाउन के वजह से 3 महीना के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

अंजुमन खादिमूल हुज्जाज ने उर्दू अकैडमी और मदरसा बोर्ड के गठन की मांग की

अंसार हुसैन अंजुमन खादिमूल हुज्जाज ने उर्दू अकैडमी और मदरसा बोर्ड गठन के लिए आवाज उठाया, नवनियुक्त हज कमिटी के सदस्य को भी किया सम्मानित आज दिनांक 5/7/20 को अंजुमन खादिमुल हुज्जाज के द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड आजाद मैरिज हॉल में आयोजित स्वागत समारहो में झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड हज कमेटी के मनोनीत सदस्य हाजी सेख बदरुद्दीन हाजी मुख़्तार सैफी उर्फ मिस्टर भाई का सम्मानित इस मौके पर समाज सेवक अजमेरी खान और फ्रंट के केन्द्रीय महासचिव बाबर खान को अच्छे कर के लिए समानित किया गया इस मौके पर करीम सिटी कॉलेज के प्रधान अध्यापक मोहमद शकील को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर खादिमुल हउज्जा अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं  महासचिव कौसर आलम ने अतिथियों का स्वागत किया और अंजुमन ने झारखण्ड सरकार से ये मांग किया के अल्पसंख्यक के उन्नति के लिए अल्पसंख्यक वित्त निगम उर्दू ऐकडेमि मदरसा बोर्ड का गठन जल्द से जल्द किया जाए और समाज की सेवा करने वालों को जीमदरी दी जाए अवसर पर बाबर खान ने कहा झारखण्ड की हेमंत सरकार अल्पसंख्यक के प्रति गंभीर है और हम ये मांग करते हैं सच्चर समिति की सिफारिश को लागू किया जाए मोह...

जमशेदपुर में कोरोना से हुई पहले मौत के अंतिम संस्कार में आई दिक्कत

शहर में कोरोनावायरस से पहले मृत्यु के अंतिम संस्कार में बवाल, घनी आबादी के बीच शरीर को देह करने का लोगो ने किया विरोध जमशेदपुर : शहर में आज पहले कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए खूब बवाल काटा गया, संक्रमित मरीज के शव को अंतिम संस्कार करने का लोगो ने जमकर विरोध किया. जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया. अंत में भारी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मृतक का अंतिम संस्कार वहां नहीं कराया,कोविड-19 के नियमों के तहत कोरोना संक्रमित मरीज के शव का अंतिम संस्कार घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित शवदाह गृहों में नहीं करना है. वहीं जमशेदपुर के भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट, बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट और जुगसलाई का शिव घाट तीनों ही घनी आबादी के बीच है. ऐसे में जिला प्रशासन अब शव का अंतिम संस्कार कहां करवाती है ये गम्भीर प्रश्न होगा.

खाड़ी देश से भारतीय कामगारों ने लाया 15+ करोड़ का सोना

अंसार हुसैन भारतीय कामगारों ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से लाया करोड़ों का सोना, फ्लाइट से उतरते ही कस्टम विभाग ने पकड़ा कोरोनावायरस की संकट के बीच खाड़ी देश से भारत में सोना तस्करी का मामला सामने आया है. 3 जुलाई को 14 भारतीय नागरिकों को 2 चार्टर्ड प्लेन से सऊदी अरब एवं यूनाइटेड अरब अमीरात से जयपुर के हवाई अड्डे में उतारा गया था. जैसे ही कस्टम विभाग ने इन सभी भारतीयों के सामान की तलाशी ली तो उनके हाथ 32 किलो सोना लगा ,जिसकी कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से 5 करोड़ 67 लाख की है.सोने को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है 14 में से तीन लोग संयुक्त अरब अमीरात से आए हैं. उनके पास से 4.57 करोड़ रुपये मूल्य का 9.39 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है. जबकि 11 लोग रियाद (सऊदी अरब) से जयपुर आए थे. इनके पास से 11 करोड़ रुपये से अधिक का सोना मिला है. सभी 14 लोगों से पूछताछ की जा रही है. कस्टम एक्ट 1962 की धारा 104 के तहत इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है

रेलवे ने भर्तियां बंद की, उदास न हो नौजवान, पोजिटिव रहें व्हाट्स एप में रहें। पढ़िए रवीश कुमार का यह ब्लॉग।

रेलवे ने भर्तियां बंद की, उदास न हो नौजवान, पोजिटिव रहें व्हाट्स एप में रहें। By  Ravish Kumar रेलवे ने पिछली भर्ती के लोगों को ही पूरी तरह ज्वाइन नहीं कराया है। अब नई भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं आउट सोर्सिंग के कारण नौकरियाँ ख़त्म की गई, अब उस आउटसोर्सिंग के स्टाफ़ भी कम किए जाएँगे। पहले रेलवे रोज़गार पैदा करती थी, अब बेरोज़गार पैदा कर रही है। यह मोदी सरकार की लोकप्रियता और साहस ही है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के समय करोड़ों युवाओं को भर्ती के नाम पर दौड़ा दिया और आज तक पास किए हुए सभी छात्रों की ज्वाइनिंग नहीं पूरी हुई। अब बिहार चुनाव आ रहा है। चुनाव के सामने कोई सरकार रेलवे की भर्ती बंद करने का एलान नहीं कर सकती लेकिन युवाओं में अपनी लोकप्रियता का कुछ तो भरोसा होगा कि वह बोल कर उनके बीच आ रही है कि रेलवे में नौकरी नहीं देंगे। कांग्रेस ने रेलवे के निजीकरण का विरोध कर और भर्तियाँ बंद होने का विरोध कर अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारी है। किसी ने उसके इस विरोध को भाव नहीं दिया है। ये सभी नौजवान बिहार चुनाव में बीजेपी को ही वोट देंगे । इस वक्त युवाओं को झटका लगा होगा इसलिए बीजेप...

रक्तदान कर जमीअत उलमा हिंद जमशेदपुर के नौजवानों ने मनाया वीर अब्दुल हमीद का यौमे पैदाइश दिवस

Ansar Hussain रक्तदान कर मनाया गया वीर अब्दुल हमीद का यौमे पैदाइश, लॉकडाउन में ब्लड बैंक में खून की कमी को दूर करने कि की गई कोशिश जमियत उलेमा-ए-हिंद जमशेदपुर कोल्हान के युवा सदस्य के द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2020 को प्रातः 09:00 बजे सुबह से 05:00 बजे शाम तक -  #परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिन के अवसर पर और पूरे भारत में नोवेल कोरोना वाईरस के कारण जो लॉक्ड डाउन है उससे रक़्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक के आवश्यकता को देखते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक़्तदान शिविर का आयोजन किया शिविर में 50 युनिट रक़्त संग्रह किया गया, शिविर को सफल बनाने में अब्दुल क़ादिर खान , मोहम्मद वलीउल्लाह , अदनान और जमशेदपुर ब्लड बैंक के तकनीकी कर्मचारियो का अहम भूमिका रही