वकील प्रकाश यादव की हत्या से यादव समाज समेत पूरे शहर के लोगों में आक्रोश, प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम जमशेदपुर - कल दिनांक 21 जुलाई रात के तकरीबन 11:00 बजे बिरसानगर मे जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की धारधार चाकू से गोदकर एवं गला रेत कर हत्या कर दी गई, जिससे यादव समाज समेत पूरे जमशेदपुर के लोगों में आक्रोश दिख रहा है. यादव युवा महासभा के अध्यक्ष प्रताप यादव के नेतृत्व में यादव युवा महासभा ने प्रशासन को 48 घंटे के अंदर इस हत्या के पीछे सारी साजिशों को पर्दाफाश करने एवं हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का अल्टीमेटम दिया गया है. यादव युवा महासभा के साथ-साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खान ,झारखंड केेे पूर्व मुख्यमंत्रीीी रघुवर दास नेेे भी प्रशासन से इस हत्या के पीछे जुड़े सारे तार और साजिशों को जल्द से जल्द सबके सामने पर्दाफाश करने की गुहार लगाई है प्रताप यादव ने कहा अगर प्रशासन 48 घंटे के अंदर ऐसा करने में विफल होती है तो प्रशासन उन लोगों को लाइसेंस दे वह खुद अपराधी को पकड़ कर दिखाएंगे. 48 घंटे के बाद उनके संस्था द्वारा लाइसेंस आर्म्स के लिए 201 आवेदन भरा...