- अंसार हुसैन
सऊदी अरब ने सारे प्रवासी कामगारों के लिए 3 महीने का दिया वक्त, छुट्टी पर गए हैं तो उन पर भी लागू
सऊदी अरब के शासक सलमान ने पूरे सऊदी अरब में सारे कार्यालयों के प्रवासी कामगारों को लेकर संबंधित आदेश जारी किया है. नए आदेश के अनुसार सारे प्रवासियों के इकामा, एग्जिट और रिएंट्री विजा पर अब नए वैधता लागू होंगे.
जो भी प्रवासी कामगार इस वक्त सऊदी के अंदर हैं उनके इकामा को अगले 3 महीने तक के लिए आगे निषुल्क बढ़ा दिया गया है
अगर किसी प्रवासी कामगार के नाम पर एग्जिट वीजा या रीएंट्री वीजा जारी कर दिया गया है और वह कोविड-19 के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उसका इस्तेमाल नहीं कर पाया है तो उसको भी 3 महीने के लिए बिना किसी शुल्क के आगे बढ़ा दिया गया है.
जो लोग सऊदी का वीजा रखे हैं और सऊदी अरब से बाहर हैं या छुट्टी पर गए हैं उनके रीएंट्री और एग्जिट वीजा को भी लॉकडाउन के वजह से 3 महीना के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
Comments
Post a Comment