- अंसार हुसैन
अंजुमन खादिमूल हुज्जाज ने उर्दू अकैडमी और मदरसा बोर्ड गठन के लिए आवाज उठाया, नवनियुक्त हज कमिटी के सदस्य को भी किया सम्मानित
आज दिनांक 5/7/20 को अंजुमन खादिमुल हुज्जाज के द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड आजाद मैरिज हॉल में आयोजित स्वागत समारहो में झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड हज कमेटी के मनोनीत सदस्य हाजी सेख बदरुद्दीन हाजी मुख़्तार सैफी उर्फ मिस्टर भाई का सम्मानित इस मौके पर समाज सेवक अजमेरी खान और फ्रंट के केन्द्रीय महासचिव बाबर खान को अच्छे कर के लिए समानित किया गया इस मौके पर करीम सिटी कॉलेज के प्रधान अध्यापक मोहमद शकील को भी सम्मानित किया गया
इस मौके पर खादिमुल हउज्जा अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं महासचिव कौसर आलम ने अतिथियों का स्वागत किया और अंजुमन ने झारखण्ड सरकार से ये मांग किया के अल्पसंख्यक के उन्नति के लिए अल्पसंख्यक वित्त निगम उर्दू ऐकडेमि मदरसा बोर्ड का गठन जल्द से जल्द किया जाए और समाज की सेवा करने वालों को जीमदरी दी जाए अवसर पर बाबर खान ने कहा झारखण्ड की हेमंत सरकार अल्पसंख्यक के प्रति गंभीर है और हम ये मांग करते हैं सच्चर समिति की सिफारिश को लागू किया जाए मोहमद उसमा,खालिद अहमद,फसी अख्तर, मोहमद सलीम, सैयद आजाद,लाल भाई फिरोज आलम मुलाना अबास नूरी सोहैल मालिक मोहमद सफदर मोहम्मद सलीम मोहमद अख्तर, मोहमद खुर्शीद मोहमद रफीक मुलान इशाक अंजुम मोहमद युसुफ
Comments
Post a Comment