कोरोना काल में नहीं थम रहा है आत्महत्याओं का सिलसिला, अब मानगो निवासी डॉ सुमित के छोटे भाई ने किया है आत्महत्या
मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 4 निवासी डॉ सुमित जो चेपापुल स्काई टच बिल्डिंग स्थित केयर क्लिनिक में पेशेंट देखते है और एमजीएम में कोविड-19 डिपार्टमेंट में है,
आज उनके छोटे भाई 28 वर्षीय कुमार शुभम ने अपने घर में सुबह नाश्ता के बाद फांसी पर लटक कर खुद को इस दुनिया से फ़ानी कर लिया.
कुमार शुभम वेस्ट बंगाल में इंजीनियर था और फिलहाल लॉकडाउन में जमशेदपुर अपने निवास पर से ही work-from-home में व्यस्त था. आज उसने किस कारणों से आत्महत्या की उसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
Comments
Post a Comment