शहर में कोरोनावायरस से पहले मृत्यु के अंतिम संस्कार में बवाल, घनी आबादी के बीच शरीर को देह करने का लोगो ने किया विरोध
जमशेदपुर : शहर में आज पहले कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए खूब बवाल काटा गया, संक्रमित मरीज के शव को अंतिम संस्कार करने का लोगो ने जमकर विरोध किया. जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया.
अंत में भारी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मृतक का अंतिम संस्कार वहां नहीं कराया,कोविड-19 के नियमों के तहत कोरोना संक्रमित मरीज के शव का अंतिम संस्कार घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित शवदाह गृहों में नहीं करना है. वहीं जमशेदपुर के भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट, बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट और जुगसलाई का शिव घाट तीनों ही घनी आबादी के बीच है. ऐसे में जिला प्रशासन अब शव का अंतिम संस्कार कहां करवाती है ये गम्भीर प्रश्न होगा.
Comments
Post a Comment