Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

उत्तर प्रदेश घृणा की राजनीति का केंद्र बन गया है' - 104 पूर्व IAS अधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

 पत्र लिखने वालों में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार टीकेए नायर  भी शामिल हैं. में अपने आप को फिर से शिक्षित करने की जरूरत है, जिसे आपने बरकरार रखने के लिए शपथ ली है". पत्र में कहा गया है कि यूपी, जिसे कभी गंगा-जमुनी तहजीब को लेकर जाना जाता था,  वो अब घृणा, विभाजन और कट्टरता की राजनीति का केंद्र बन गया है, और शासन की संस्थाएं अब सांप्रदायिक जहर में डूबी हुई हैं."... उत्तर प्रदेश में युवा भारतीयों के खिलाफ आपके प्रशासन द्वारा किए गए जघन्य अत्याचारों की एक श्रृंखला तैयार हो गयी है. जो भारतीय बस एक स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिक के रूप में अपना जीवन जीना चाहते हैं." पत्र में कई मामलों का जिक्र किया गया है जिसमें इस महीने के शुरू में यूपी के मुरादाबाद में हुए मामले का जिक्र किया गया था. जिसमें अल्पसंख्यकों को कथित रूप से बजरंग दल द्वारा कथित रूप से दोषी ठहराया गया था. पत्र में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के हवाले से लिखा गया है, '' यह अक्षम्य है कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और उत्पीड़ित दंपत्ति ...

प्रयागराज में स्कूल का निरीक्षण करने गए आप नेता सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा

 पुलिस के द्वारा हिरासत मैं लिए जाने के बाद आप नेता धरने पर ही बैठ गए प्रयागराज: स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे AAP विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया फिर छोड़ा पुलिस द्वारा बीच रास्ते में रोके जाने पर सोमनाथ भारती और उनके साथ के लोग बीच सड़क धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई. प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में मंगलवार को एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) को पुलिस ने जबरन रोक कर हिरासत में ले लिया. सोमनाथ भारती के साथ ही आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को भी घंटों हिरासत में रखा गया.  सोमनाथ भारती को पुलिस ने उस वक़्त हिरासत में लिया, जब वह करेली इलाके के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद सोमनाथ भारती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के बुलावे पर तीन दिन के प्रयागराज के दौरे पर आए हैं. वे प्रयागराज में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के विधानसभा अंतर्गत आ...

किसानों के आंदोलन का नया तरीका Jio सिम कराया port तोड़े jio टावर

 Punjab: तोड़े गए Jio के 1500 टावर, सिम पोर्ट कराने पर फ्री Bus Service Punjab: तोड़े गए Jio के 1500 टावर, सिम पोर्ट कराने पर फ्री Bus  service  पंजाब में कृषि सुधार कानून के विरोध का साइड इफेक्ट दिख रहा है. कई शहरों में जियो के टेलिकॉम टॉवर तोड़ दिए गए. पंजाब के मोगा में विरोध का अनोखा तरीका दिखा. जियो का सिम पोर्ट कराने पर एक प्राइवेट ट्रॉस्पोर्टर की तरफ से 15 दिन के लिए मुफ्त बस सेवा का ऐलान किया गया है. विरोध की ये स्कीम अपने आप में चौकाने वाली है. ट्रांस्पोर्टर का दावा है जब तक किसानों का आंदोलन चलेगा ये स्कीम जारी रहेगी. Punjab: तोड़े गए Jio के 1500 टावर, सिम पोर्ट कराने पर फ्री Bus  service पंजाब में कृषि सुधार कानून के विरोध का साइड इफेक्ट दिख रहा है. कई शहरों में जियो के टेलिकॉम टॉवर तोड़ दिए गए. पंजाब के मोगा में विरोध का अनोखा तरीका दिखा. जियो का सिम पोर्ट कराने पर एक प्राइवेट ट्रॉस्पोर्टर की तरफ से 15 दिन के लिए मुफ्त बस सेवा का ऐलान किया गया है. विरोध की ये स्कीम अपने आप में चौकाने वाली है. ट्रांस्पोर्टर का दावा है जब तक किसानों का आंदोलन चलेगा ये स्कीम जा...

टाटा स्टील के खेल प्रशिक्षक श्री हसन इमाम मल्लिक को हैंडबॉल का सीनियर मैनेजर किया गया नियुक्त मंत्री, अर्जुन मुंडा ने किया सम्मानित

जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला - खरसावां द्वारा जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय जनजातीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने उन्हें एक मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया टाटा स्टील के खेल प्रशिक्षक श्री हसन इमाम मल्लिक को उनके खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया । जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला - खरसावां द्वारा जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय जनजातीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने उन्हें एक मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया । बता दे कि ऑल इंडिया हैंडबॉल फेडरेशन द्वारा श्री मल्लिक को अखिल भारतीय तकनीकी कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है ।  इसके साथ - साथ अन्य खेलों में भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है । केंद्रीय मंत्री , राष्ट्रीय तीरंदाजी संघ एवं जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में श्री मल्लिक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है एवम उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है ।  उन्होंने श्री मल्लिक के द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की सराहना करते ह...

किसानों को पहले टाटा बिड़ला ठगते थे अब अम्बानी अडानी ठगने मे लगे हैँ -महासभा

राष्ट्रीय किसान दिवस पर शहीद स्मारक समिति और झारखण्ड जन तांत्रिक महासभा ने सरकार के विरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन  किसानों को पहले टाटा बिड़ला ठगते थे आज अडानी अम्बानी जैसे पूंजीपति ठगने में लगे है : महासभा जमशेदपुर, 23 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान आंदोलन के समर्थन में और आंदोलन के दैरान शहीद हुए किसानों को हूल जोहार करने के लिए शहीद स्मारक समिति, झारखंड जनतांत्रिक महासभा और विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के द्वारा बारीडीह गोलचक्कर जमशेदपुर में श्रद्धांजलि सह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम में सबसे पहले किसान आंदोलन के दौरान मृत्यु हुए सभी किसानों को श्रद्धांजलि देने दो मिनट का मौन रखा.  वक्ताओं ने कहा कि ज्ञात ही है कि 27 दिनों से दिल्ली की सीमा पर किसानों का धरना जारी है. केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आन्दोलन जारी है - उनकी माँग है कि इन किसान विरोधी कानूनों को रद्द किया जाए, जिनपर वास्तविक किसान संगठनों से पहले कोई बात नहीं की गई, और संसद (ख़ासकर राज्यसभा) में विवादास्पद ढंग से पारित कर लिए गए; वे...

राज भवन मार्च कर रहे पप्पू यादव पे पुलिस ने चलाई लाठियाँ ?

कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ धरने पे है जाप पार्टी, राज भवन मार्च कर रहे थे पप्पू यादव पटना: कृषि कानूनों के खिलाफ राज भवन मार्च कर रही जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव समेत अन्य समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं को चोटें आई। मार्च में हजारों की संख्या में किसान शामिल थे।  अनिश्चितकालीन धरना स्थल बड़ी पहाड़ी, बाइपास से राज भवन कूच करने से पहले ही पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया और आगे बढ़ने से रोक दिया। लाठीचार्ज से पहले पुलिस ने पहले वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को खत्म करने का प्रयास किया।  मार्च का नेतृत्व कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सभी नागरिकों का मूल अधिकार है। आज प्रशासन हमें अपने मूल अधिकार से वंचित कर रहा है। आज देश का अन्नदाता खतरे में हैं। हम किसी तानाशाह के रोकने से नहीं रूकेंगे। हम यह लड़ाई आखिरी दम लड़ेंगे और लड़ कर जीतेंगे।  लाठीचार्ज की निंदा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। मैं इस लाठीचार्ज की घोर निंदा करता हूँ। जनता इस ...

Explained: क्यों महिलाओं को नौकरी पर रखने के कारण पेरिस पर लगा जुर्माना?

 पेरिस के एक विभाग को महिलाओं की ज्यादा नियुक्ति का खामियाजा 80 लाख रुपयों के जुर्माने के तौर पर देना पड़ा. पेरिस के एक विभाग को महिलाओं की ज्यादा नियुक्ति का खामियाजा 80 लाख रुपयों के जुर्माने के (Paris is being fined for appointing too many women) तौर पर देना पड़ा. कानून का कहना है कि इससे लैंगिक संतुलन बिगड़ता है. फ्रांस के कानून ​विभाग ने पेरिस सिटी हॉल (Paris city hall) में शीर्ष पदों पर ज्यादा महिलाओं (More Women Appointed) की नियुक्ति के लिए 90 हजार यूरो यानि 80,46,720 रुपये का जुर्माना लगाया है. इन महिलाओं की नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी. इसपर कानून विभाग ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं की नियुक्ति में फर्क लैंगिक संतुलन को खराब करता है. बता दें कि साल 2018 में सिटी हॉल में 11 महिलाओं और 5 पुरुषों को नियुक्त किया गया. इस तरह से 69 प्रतिशत अपॉइंटमेंट महिलाओं का रहा. ये नियुक्ति साल 2013 के उस नियम की अनदेखी है, जिसे सुवादेत लॉ कहते हैं. इस नियम के मुताबिक किसी भी सरकारी विभाग में 40 प्रतिशत नियुक्ति महिलाओं, और इतनी ही नियुक्ति पुरुषों की होनी चाहिए.

जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब के रक्तदान शिविर मे 82 लोगों ने किया रक्तदान

आज़ाद नगर के पब्लिक वेलफेयर उर्दू स्कूल मे संस्था जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर  कोरोना काल के दौरान ब्लड बैंक में रक्त की तीव्र कमी के मद्देनजर, आज, 13 दिसंबर को, जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब द्वारा पब्लिक वेलफेयर उर्दू स्कूल, आजादनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 82 लोगों ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर आयोजन में आसपास के सभी समुदायों के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और लोगों ने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं द्वारा इस तरह की पहल सराहनीय है और यह समाज में दान देने की भावना को बढ़ावा देता है और यह एक अच्छे समाज के निर्माण में भी सहायक है।   आज इरफान,अंसार,बबलू,साजिद,अफ़रीदी,सोहेल,जमशेद,काशिफ, नेयाज,अहमद, सैफाल,इमरान,अरशद,शमीम,शमशाद,रिज़वान और अन्य लोग मुख्य रूप से जूनियर मोहम्मदन सोशल क्लब से उपस्थित थे।

जमशेदपुर में गिट्टी-बालू सप्लायर की गोली मारकर हत्या

गोली मारने वाले को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, दूसरा भाग निकला पुलिस ने आरोपी को पकड़ने वाले एक्का कालुंडिया को सम्मानित करने की घोषणा की जमशेदपुर संवाददाता मानगो के न्यू उलीडीह क्लब रोड में शनिवार शाम 6 बजे गिट्टी बालू सप्लायर अनूप कुमार सुरेखा उर्फ पप्पू (48) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय व्यक्ति ने दबोच लिया। उसका नाम सनातन लोहार है, जो परसूडीह का निवासी है और गुंजन मछुआ गिरोह का पुराना सदस्य है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। उसकी पिस्तौल बस्ती में ही छीन ली गई। यह हत्या काली पूजा के दौरान जुआ खेलने को लेकर हुए एक विवाद का परिणाम है। उलीडीह में ही चल रहे एक जुआ अड्डे में किसी बात को लेकर पप्पू से सनातन का विवाद हुआ था। उसी विवाद में पप्पू ने उसे एक थप्पड़ मार दिया था और जुआ अड्डे से भगा दिया था। उस घटना के बाद सनातन ने पप्पू से बदला लेने की ठान ली थी। मानगो टैंक रोड निवासी पप्पू प्रतिदिन शाम पांच बजे के आसपास न्यू उलीडीह स्थित एक्का कालुंडिया के घर में हड़िया पीने जाते थे। शनिवार शाम भी वे एक्का के घर गए। एक्का ने बताया कि पप्पू को वे लोग पप्प...

बैठक से पहले किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान कर दिया है

 बैठक से पहले किसानों का कड़ा रुख, मेडल वापसी से भारत बंद तक ये है प्लान  बैठक से पहले किसानों का कड़ा रुख, मेडल वापसी से भारत बंद तक ये है प्लान किसान आंदोलन का आज दसवां दिन है. किसानों की सरकार से बातचीत का अबतक कोई हल नहीं निकला है. आज सरकार के साथ एक बार फिर किसानों की बातचीत होने वाली है जिस पर देश भर की नजरें हैं. हालांकि बैठक से पहले किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान कर दिया है. बातचीत बेनतीजा रहने पर किसानों ने चेतावनी दी है कि सभी टोल प्लाजा पर कब्जा किया जाएगा और आने वाले दिनों में दिल्ली की बची हुई सड़कों को भी ब्लॉक करेंगे. खबर तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाने की भी