टाटा स्टील के खेल प्रशिक्षक श्री हसन इमाम मल्लिक को हैंडबॉल का सीनियर मैनेजर किया गया नियुक्त मंत्री, अर्जुन मुंडा ने किया सम्मानित
जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला - खरसावां द्वारा जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय जनजातीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने उन्हें एक मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया
टाटा स्टील के खेल प्रशिक्षक श्री हसन इमाम मल्लिक को उनके खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया । जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला - खरसावां द्वारा जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय जनजातीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने उन्हें एक मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया । बता दे कि ऑल इंडिया हैंडबॉल फेडरेशन द्वारा श्री मल्लिक को अखिल भारतीय तकनीकी कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है ।
इसके साथ - साथ अन्य खेलों में भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है । केंद्रीय मंत्री , राष्ट्रीय तीरंदाजी संघ एवं जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में श्री मल्लिक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है एवम उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है ।
उन्होंने श्री मल्लिक के द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की सराहना करते हुए खेल के क्षेत्र में एक नए आयाम स्थापित करने की शुभकामनाएं दी । इस सम्मान समारोह में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार , अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सह टाटा फुटबॉल एकेडमी के कोच अशोक टुडू , डी एस ए के पिनाकी रंजन , वीरेन चंद्र पाल , सुरेश महतो , बसंत महतो , होपना सोरेन सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment