पेरिस के एक विभाग को महिलाओं की ज्यादा नियुक्ति का खामियाजा 80 लाख रुपयों के जुर्माने के तौर पर देना पड़ा.
पेरिस के एक विभाग को महिलाओं की ज्यादा नियुक्ति का खामियाजा 80 लाख रुपयों के जुर्माने के (Paris is being fined for appointing too many women) तौर पर देना पड़ा. कानून का कहना है कि इससे लैंगिक संतुलन बिगड़ता है.
फ्रांस के कानून विभाग ने पेरिस सिटी हॉल (Paris city hall) में शीर्ष पदों पर ज्यादा महिलाओं (More Women Appointed) की नियुक्ति के लिए 90 हजार यूरो यानि 80,46,720 रुपये का जुर्माना लगाया है. इन महिलाओं की नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी. इसपर कानून विभाग ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं की नियुक्ति में फर्क लैंगिक संतुलन को खराब करता है.
बता दें कि साल 2018 में सिटी हॉल में 11 महिलाओं और 5 पुरुषों को नियुक्त किया गया. इस तरह से 69 प्रतिशत अपॉइंटमेंट महिलाओं का रहा. ये नियुक्ति साल 2013 के उस नियम की अनदेखी है, जिसे सुवादेत लॉ कहते हैं. इस नियम के मुताबिक किसी भी सरकारी विभाग में 40 प्रतिशत नियुक्ति महिलाओं, और इतनी ही नियुक्ति पुरुषों की होनी चाहिए.
Comments
Post a Comment