आज़ाद नगर के पब्लिक वेलफेयर उर्दू स्कूल मे संस्था जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
कोरोना काल के दौरान ब्लड बैंक में रक्त की तीव्र कमी के मद्देनजर, आज, 13 दिसंबर को, जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब द्वारा पब्लिक वेलफेयर उर्दू स्कूल, आजादनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 82 लोगों ने रक्तदान किया।
यह रक्तदान शिविर आयोजन में आसपास के सभी समुदायों के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और लोगों ने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं द्वारा इस तरह की पहल सराहनीय है और यह समाज में दान देने की भावना को बढ़ावा देता है और यह एक अच्छे समाज के निर्माण में भी सहायक है।
आज इरफान,अंसार,बबलू,साजिद,अफ़रीदी,सोहेल,जमशेद,काशिफ, नेयाज,अहमद, सैफाल,इमरान,अरशद,शमीम,शमशाद,रिज़वान और अन्य लोग मुख्य रूप से जूनियर मोहम्मदन सोशल क्लब से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment