Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

भीमा कोरेगाँव, दिल्ली दंगा, Caa-Nrc के आंदोलनकारियो के हो रहे सरकारी दमन के ख़िलाफ़ DC कार्यालय के स्मछ हुआ विरोध परदर्शन

भीमा कोरेगाँव, दिल्ली दंगा, Caa-Nrc के आंदोलनकारियों के हो रहे सरकारी दमन के ख़िलाफ़ जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के स्मछ हुआ विरोध परदर्शन  जमशेदपुर- लोक स्वातंत्र्य संगठन की राष्ट्रीय ईकाई और सहमना संगठनों द्वारा भीमा कोरेगांव, दिल्ली दंगा और सीएए-एनआरसी के प्रतिवाद में शामिल आंदोलनकारियों के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे दमन के खिलाफ एक सप्ताह के विरोध कार्यक्रमों की श्रृंखला में जमशेदपुर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सोमवार, 31.08.2020 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष 12 बजे से 1 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया गया।  विरोध प्रदर्शन में केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकों के बुनियादी अधिकारों पर लगातार द्वारा किये जा रहे हमलों के खिलाफ नारे लगाये गये। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश आज अघोषित आपातकाल से गुज़र रहा है। दिन-पर-दिन लोगों की अभिव्यक्ति की आज़ादी और अन्य लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार देश को धर्मनिरपेक्षता और समानता के सार्वभौमिक मूल्यों के विरुद्ध विषमतामूलक बहुसंख्यकवाद की ओर ले जा रही है. साथ ही, सरकार की जन विरोधी नीतियों और विफलताओं पर सवा...

ग्रामीणओं ने किया पाटलिपुत्र अस्पताल का नामकरण करने के विरोध के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

पाटलिपुत्र अस्पताल के नामकरण का विरोध के ख़िलाफ़ हुआ प्रदर्शन, शहीद निर्मल महतो के नाम पर किया गया है अस्पताल का नामकरण आज दिनांक 21/08/2020 को सिमोलडांगा चौक में ग्रामीणों के द्वारा पाटलिपुत्र हॉस्पिटल का नामकरण निर्मल महतो के नामकारण को विरोध करने के खिलाफ विरोध प्रदशर्न किया गया.  विरोध प्रदशर्न करने वाले झारखंड जनतांत्रिक महासभा के सुनील हेम्ब्रम ने कहां कि निर्मल महतो अलग झारखण्ड आंदोलनकारी प्रमुख नेताओं में एक थे. जो समस्त झारखण्डी समाज सर्वमान्य नेता था. जिनके नाम से हॉस्पिटल का नामकरण करके झारखंड सरकार ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है. लेकिन उपनिवेशवादी सोच ने नेताओं ने इसका विरोध करके अपने झारखण्ड विरोधी सोच का परिचय दिया है.  आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुनील हेम्ब्रम, राहुल सिंह ,संजय प्रधान, मथुर गोराई, छुटु सोरेन , अमन सोरेन , लखींद्र सोरेन , प्रदीप मुर्मू , दीपक महतो, रुद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित थे.

मानगो के विभिन्न इलाक़ों में भी हर्षउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रा दिवस

कोरोना काल में भी नही कम हुआ देशभक्ति का ज़्ज़्बा, COVID-19 के निर्देश का पालन करते हुए क़यी जगह लोगों ने फहराया राष्ट्रिए ध्वज जमशेदपुर - आज़ाद भारत में आज पहली बार स्वतंत्रा दिवस की धूमधाम कोरोना काल में बंद पड़ी स्कूलओं की वजह से थोड़ी फीकी दिखी. कोरोना काल में स्कूल सुनसान पड़ी है. शयद ही आज के दिन पूरे भारत में कोई स्कूल में झंडातोलन हुआ हो  लेकिन इसी बीच क़यी सामाजिक संगठनों ने भारत सरकार के द्वारा निर्देश जारी का पालन करते हुए बहुत जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया.जमशेदपुर के मानगो इलाक़े में भी बहुत जगह पर झंडातोलन के कार्यक्रम को देखने का मौक़ा मिला.कोरोना दौर में भी देशभक्ति में कमी नही देखने को मिली .लोगों ने सामाजिक दूरी एवं मास्क का इस्तेमाल करते हुए स्वतंत्रता दिवस के त्योहार को बहुत खुशी के  साथ मनाया और आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए सारे शहीदों को याद करते हुए खिराजेअकिदत पेश किया चूना शाह कॉलोनी स्थित मदरसा रहमानिया में उलिडिह  थाना प्रभारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया जिसमें one foundation ने अहम भूमिका निभाई. हुसैनी मस्जिद के क़रीब एकता वेल्फ़ेर सोसायट...

करोना काल के बीच जमशेदपुर में भी मनाया गया 74 सवतंत्रा दिवस

सामाजिक दूरी का ख़्याल करते हुए मनाया गया स्वतंत्र दिवस, स्वास्थ मंत्री के द्वारा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज Jamshedpur- 74 स्वतंत्र दिवस के मौक़े पर आज जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भी झण्डातोलन के कार्यकर्म की अदायगी हुई. स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रिए ध्वज फहराते हुए परेड को भी सलामी दिया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुभ मौक़े पर करोना काल में सभी योधधवाओं को उनके नेक कार्य के लिए सम्मानित किया . मौक़े पर पुर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार ,वरीय पलीस अधिक्चक तमिल वनण भी मौजूद थे.

साक्ची गोल चक्कर का हुआ नामांतरण, बिरसा सेना ने किया आह्वान

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बिरसा सेना ने साक्ची गोलचक्कर का किया नामांतरण, बिरसा चौक का लगाया बोर्ड  कल दिनांक 9 अगस्त को बिरसा सेना ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड के शहीदों को नमन किया और साथ ही साथ साक्षी गोल चक्कर का नामांतरण करते हुए साकची गोल चक्कर को बिरसा चौक का नाम दिया. इस मौके पर मौजूद रहे जुगसलाई विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी बीरसा सेना के सदस्य दिनकर कच्छप बाबू नाग एवं अन्य साथी. विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि आने वाले 15 नवंबर बिरसा जयंती के दिन साक्षी गोल चक्कर में भगवान बिरसा के मूर्ति का भी स्थापना कीया जाएगा