कल दिनांक 9 अगस्त को बिरसा सेना ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड के शहीदों को नमन किया और साथ ही साथ साक्षी गोल चक्कर का नामांतरण करते हुए साकची गोल चक्कर को बिरसा चौक का नाम दिया.
इस मौके पर मौजूद रहे जुगसलाई विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी बीरसा सेना के सदस्य दिनकर कच्छप बाबू नाग एवं अन्य साथी.
विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि आने वाले 15 नवंबर बिरसा जयंती के दिन साक्षी गोल चक्कर में भगवान बिरसा के मूर्ति का भी स्थापना कीया जाएगा
Comments
Post a Comment