कोरोना काल में भी नही कम हुआ देशभक्ति का ज़्ज़्बा, COVID-19 के निर्देश का पालन करते हुए क़यी जगह लोगों ने फहराया राष्ट्रिए ध्वज
जमशेदपुर - आज़ाद भारत में आज पहली बार स्वतंत्रा दिवस की धूमधाम कोरोना काल में बंद पड़ी स्कूलओं की वजह से थोड़ी फीकी दिखी. कोरोना काल में स्कूल सुनसान पड़ी है. शयद ही आज के दिन पूरे भारत में कोई स्कूल में झंडातोलन हुआ हो
लेकिन इसी बीच क़यी सामाजिक संगठनों ने भारत सरकार के द्वारा निर्देश जारी का पालन करते हुए बहुत जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया.जमशेदपुर के मानगो इलाक़े में भी बहुत जगह पर झंडातोलन के कार्यक्रम को देखने का मौक़ा मिला.कोरोना दौर में भी देशभक्ति में कमी नही देखने को मिली .लोगों ने सामाजिक दूरी एवं मास्क का इस्तेमाल करते हुए स्वतंत्रता दिवस के त्योहार को बहुत खुशी के साथ मनाया और आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए सारे शहीदों को याद करते हुए खिराजेअकिदत पेश किया
चूना शाह कॉलोनी स्थित मदरसा रहमानिया में उलिडिह थाना प्रभारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया जिसमें one foundation ने अहम भूमिका निभाई.
हुसैनी मस्जिद के क़रीब एकता वेल्फ़ेर सोसायटी ने भी झंडा तोलन के कार्यक्रम को हर्षउल्लास के साथ मनाया. सोसाययटी के अध्यच Shahnawaz Ahmed ke द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया
Comments
Post a Comment