पाटलिपुत्र अस्पताल के नामकरण का विरोध के ख़िलाफ़ हुआ प्रदर्शन, शहीद निर्मल महतो के नाम पर किया गया है अस्पताल का नामकरण
आज दिनांक 21/08/2020 को सिमोलडांगा चौक में ग्रामीणों के द्वारा पाटलिपुत्र हॉस्पिटल का नामकरण निर्मल महतो के नामकारण को विरोध करने के खिलाफ विरोध प्रदशर्न किया गया.
विरोध प्रदशर्न करने वाले झारखंड जनतांत्रिक महासभा के सुनील हेम्ब्रम ने कहां कि निर्मल महतो अलग झारखण्ड आंदोलनकारी प्रमुख नेताओं में एक थे. जो समस्त झारखण्डी समाज सर्वमान्य नेता था. जिनके नाम से हॉस्पिटल का नामकरण करके झारखंड सरकार ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है. लेकिन उपनिवेशवादी सोच ने नेताओं ने इसका विरोध करके अपने झारखण्ड विरोधी सोच का परिचय दिया है.
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुनील हेम्ब्रम, राहुल सिंह ,संजय प्रधान, मथुर गोराई, छुटु सोरेन , अमन सोरेन , लखींद्र सोरेन , प्रदीप मुर्मू , दीपक महतो, रुद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment