सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी स्टेन के गिरफ़्तारी के विरोध में एक जुट हुए बुधिजीवि, UAPA ओर NSA जैसे क़ानून को रद्द करने के लिए उठाई आवाज़
आज दिनांक 11/10/2020 को जमशेदपुर के समाजिक कार्यकर्ताओं ने साकची के बिरसा गोलचक्कर में पिछले दिनो स्वामी स्टेन की गिरफ़्तारी के विरोध में एक हल्ला बोल कार्यक्रम किया. आपको बताते चले कि चंद दिन क्ब्ल स्वामी स्टेन को राँची से भीमा कोरेगाँव केस में NIA के द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.साथ ही साथ आज तमाम ऐसे सामाजिक ओर राजनीतिक लोगों के रेहाई के लिए भी आवाज़ उठाई गयी जो इस वक्त जेल में क़ैद है.
Comments
Post a Comment