ईद मीलाद उन-नबीﷺ आज,शहर में नही निकलेगा जुलूस,ग़रीबों की मद्द करने पे ज़ोर आज इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख़ है, आज के दिन ही प्रॉफ़ेट ओफ़ इस्लाम, अल्लाह के आख़री नबी करीम हुज़ूर मोहम्मद ﷺ की पैदाइश हुई थी.आज के दिन मुसलमाने जमशेदपुर इस्लाम नबी ﷺ की विलादत के मौक़े पर ख़ुशी मनाते हुए ग़रीबों के बीच लंगर तकसीम करते है और साथ ही साथ अपने घरों ओर मसाज़िद को सजाते है. हर साल जमशेदपुर में ईद मिलादुननबी के मौक़े पे जुलूस निकलता था, जुलूस मानगो के गांधी मैदान से होते हुए धतकीदिह के सेंट्रल मैदान जाता था लेकिन इस बार कोरोना के प्रकोप के मद्देनज़र तनजीम अहले सुन्नत जमात ने जुलूस नही निकालने का फ़ैसला लिया है. आज़ाद नगर मदीना मस्जिद के क़रीब जुलूस और लंगर कमिटी के अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद रज़ा ने बताया कि उनकी कमिटी तनजीम के इस फ़ैसले का स्वागत करती है. उनकी कमिटी भी इस बार सिर्फ़ लंगर बनाकर सामाजिक दूरी का ख़्याल करते हुए ग़रीबों के बीच तकसीम करने का काम करेगी.