Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

ईद मीलाद उन-नबीﷺ आज,शहर में नही निकलेगा जुलूस

ईद मीलाद उन-नबीﷺ आज,शहर में नही निकलेगा जुलूस,ग़रीबों की मद्द करने पे ज़ोर आज इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख़ है, आज के दिन ही प्रॉफ़ेट ओफ़ इस्लाम, अल्लाह के आख़री नबी करीम हुज़ूर मोहम्मद    ﷺ की पैदाइश हुई थी.आज के दिन मुसलमाने जमशेदपुर इस्लाम नबी ﷺ की विलादत के मौक़े पर ख़ुशी मनाते हुए ग़रीबों के बीच लंगर तकसीम करते है और साथ ही साथ अपने घरों ओर मसाज़िद को सजाते है. हर साल जमशेदपुर में ईद मिलादुननबी के मौक़े पे जुलूस निकलता था, जुलूस मानगो के गांधी मैदान से होते हुए धतकीदिह के सेंट्रल मैदान जाता था लेकिन इस बार कोरोना के प्रकोप के मद्देनज़र तनजीम अहले सुन्नत जमात ने जुलूस नही निकालने का फ़ैसला लिया है. आज़ाद नगर मदीना मस्जिद के क़रीब जुलूस और लंगर कमिटी के अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद रज़ा ने बताया कि उनकी कमिटी तनजीम के इस फ़ैसले का स्वागत करती है. उनकी कमिटी भी इस बार सिर्फ़ लंगर बनाकर सामाजिक दूरी का ख़्याल करते हुए ग़रीबों के बीच तकसीम करने का काम करेगी.

झारखंड आंदोलनकारी नेता देवेंद्र माँझी के शहादत दिवस पर जमशेदपुर में झारखंडियो के ज़मीन लूटे जाने के ख़िलाफ़ हुआ प्रदर्शन

पूर्वीसिंहभूम के सभी 12 अंचल कार्यालय में झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने किया विरोध पर्द्र्शन,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा ज्ञापन जमशेदपुर - जंगल आंदोलन के नेता शहीद देबेन्द्र मांझी के शहादत दिवस 14 अक्टूबर के अवसर पर झारखंड जनतांत्रिक महासभा के आह्वान पर जमीन संबंधी मामलों में गड़बड़ियों और उसके सुधार के लिए आज झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी 12 अंचल कार्यालयों करनडीह, मानगो, पटमदा, बोड़ाम, पोटका, मुसाबनी, बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमुरिया, घाटशिला एवं गुड़ाबाँधा में मानव शृंखला बनाकर जमीन लूट के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि रघुवर सरकार के समय जमीन के कागजातों को ऑनलाइन किया गया। जिसमें कई गड़बड़िया हैं,  जिसे सुधारवाने के लिए राज्य की लाखों जनता सीओ ऑफिस का चक्कर लगा—लगा कर बेहाल है। ऐसे में राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार को ऑनलाइन संबंधी इन सारी गड़बड़ियों को सुधारने के लिए जल्द से जल्द पहलकदमी करना चाहिए, जिससे झारखंडी जनता राहत महसूस कर सके।      इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से सभी 12 अ...

आज फिर एक बार हल्ला बोल के नारों से गूंज उठा साकची का बिरसा गोलचक्कर

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी स्टेन के गिरफ़्तारी के विरोध में एक जुट हुए बुधिजीवि, UAPA ओर NSA जैसे क़ानून को रद्द करने के लिए उठाई आवाज़ आज दिनांक 11/10/2020 को जमशेदपुर के समाजिक कार्यकर्ताओं ने साकची के बिरसा गोलचक्कर में पिछले दिनो स्वामी स्टेन की गिरफ़्तारी के विरोध में एक हल्ला बोल कार्यक्रम किया. आपको बताते चले कि चंद दिन क्ब्ल स्वामी स्टेन को राँची से भीमा कोरेगाँव केस में NIA के द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.साथ ही साथ आज तमाम ऐसे सामाजिक ओर राजनीतिक लोगों के रेहाई के लिए भी आवाज़ उठाई गयी जो इस वक्त जेल में क़ैद है.

मशहूर अभिनेत्री Sana Khan ने बॉलीवुड जगत को कहा अलविदा

Sana khan ने बॉलीवुड जगत को कहा अलविदा, फ़ेस्बुक पर पोस्ट करके दी जानकारी जायरा वसीम के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सना खान ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया वजह तुम हो,जय हो' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है अच्छी खासी शोहरत कमा चुकी सना खान ने लिखा कि इतनी शोहरत पाने के बाद मैने सोचा कि क्या मैं दुनिया में सिर्फ शोहरत पाने के लिए आई हूं इस सवाल का जवाब जब मैने अपने मज़हब अपने इस्लाम अपने कुरआन से लिया तो मुझे समझ आया कि दुनिया की ज़िंदगी तो आने वाली ज़िंदगी को बेहतर बनाने का सिर्फ ज़रिया है इसलिए मैं एक नेक और सालेह इंसान बनने की कोशिश करूंगी,अपनी आने वाले जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी आप सब मेरे हक में दुआ करें